पडताल

घोड़े शहीद मजार पर दर्शन करने निकला लापता किशोर छात्र 48 घंटे बाद मिला,  पुलिस ने किया सुपुर्द 

0 सिटी कोतवाली मे पिता ने दी थी गुमशुदगी का तहरीर 
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
       जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत मोर्चाघर मोहल्ले से घोड़े सहित स्थित बाबा घोड़े शहीद के मजार पर दर्शन पूजन करने के दौरान गुरुवार को शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में छात्र 48 घंटे बाद शनिवार को सुबह अपने घर पहुच गया। परिजन के मुताबिक मजार पर बिक रहा आईसक्रीम खाने के बाद उसे कुछ पता नही, और जब उसे हल्का फुल्का चेतना आयी तो वह किसी ट्रेन पर था और बाहर निकला तो वह इलाहाबाद स्टेशन पर था। दरअसल सोशल मीडिया पर गुमशुदगी और फोटो का असर रहा कि  स्टेशन पर लोगो ने उसे मिर्जापुर के लिए रवाना करा दिया। बताया दे कि परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का कहीं पता नहीं चलने पर देर रात मे सिटी कोतवाली पहुंच कर पिता ने  गुमशुदगी का तहरीर दिया था।
         बताते चले कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोर्चाघर निवासी उमेश गुप्ता का 13 वर्षीय लडका किशन गुप्ता मोर्चाघर स्थित नेशनल कॉन्वेंट स्कूल में आठवीं का छात्र है। वह प्रत्येक गुरुवार को अपने घर से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित बाबा घोडे शहीद के मजार पर प्रत्येक गुरुवार की तरह गुरुवार को सायं साढे पांच बजे  निकला था। पिता उमेश गुप्ता ने बताया कि लगभग 1 घंटे बीत जाने के बाद जब वह  शाम को  6:30 बजे तक घर नहीं आया तो वह तुरंत उसको ढूंढने के लिए निकल पड़े देर रात तक उन्होंने हर संभव था और ठिकानों पर उसका पता लगाया लेकिन वह घर नहीं लौटा और ना ही उसका कोई पता चला। पिता उमेश गुप्ता ने गुरुवार को देर रात सिटी कोतवाली पहुंचकर किशोर किशन गुप्ता के लापता होने की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। शनिवार को सुबह बेटे के सकुशल घाघरा लौट आने के बाद पिता उमेश गुप्ता सहित परिवार के सभी लोग खुश है और इसका श्रेय सोशल मीडिया को दे रहे है। उधर सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया है कि  मु0अ0सं0-156/18 धारा 363 आईपीसी में गुमशुदा किशन गुप्ता पुत्र उमेश कुमार गुप्ता 13 वर्ष निवासी-किशन सेल्स, किशन निवास सिविल लाइन्स रोड मोर्चाघर थाना  कोतलारी शहर मिर्ज़ापुर को बरामद कर प्रभारी चौकी फतहाँ द्वारा परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!