ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (चुनार)।
प्रदेश का उन्नीसवाँ पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यालय का उदघाटन रविवार को जनपद मिर्जापुर के तहसील चुनार के बालूघाट स्थिति प्रधान डाकघर में हुआ। उदघाटन परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विधिवत किया। इस अवसर पर दो स्थानीय लोगों ने अपना पासपोर्ट बनाने के लिये आवेदन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए श्रीमती पटेल ने कहाकि देश की जनता पासपोर्ट बनाने को लेकर काफी जागरूक है। लोगों को अब पास पासपोर्ट बनवाने के लिए वाराणसी लखनऊ नही जाना होगा। इसी कार्यालय से सब काम होगा। इससे जनता का समय और पैसा दोनो बचेगा। कहाकि जल्द ही सभी चीजें दुरुस्त कर ली जाएगी। इस दौरान पासपोर्ट अधिकारी संदीप शुक्ला, सहायक पासपोर्ट अधिकारी अवधेश पांडेय सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
प्रदेश का उन्नीसवाँ पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यालय का उदघाटन रविवार को जनपद मिर्जापुर के तहसील चुनार के बालूघाट स्थिति प्रधान डाकघर में हुआ। उदघाटन परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विधिवत किया। इस अवसर पर दो स्थानीय लोगों ने अपना पासपोर्ट बनाने के लिये आवेदन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए श्रीमती पटेल ने कहाकि देश की जनता पासपोर्ट बनाने को लेकर काफी जागरूक है। लोगों को अब पास पासपोर्ट बनवाने के लिए वाराणसी लखनऊ नही जाना होगा। इसी कार्यालय से सब काम होगा। इससे जनता का समय और पैसा दोनो बचेगा। कहाकि जल्द ही सभी चीजें दुरुस्त कर ली जाएगी। इस दौरान पासपोर्ट अधिकारी संदीप शुक्ला, सहायक पासपोर्ट अधिकारी अवधेश पांडेय सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
विश्व विख्यात चुनार दुर्ग में जल्द शुरू होगा लाइट साउंड प्रोग्रामः अनुप्रिया पटेल
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (चुनार)।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (चुनार)।
विश्व विख्यात चुनार दुर्ग एवं उसका ऐतिहासिक महत्व आने वाले पर्यटकों को बताने के लिए दुर्ग के अंदर लाइट एवं साउंड प्रोग्राम का शुभारंभ जल्द किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से आवश्यक धन उपलब्ध करा दिया गया हैं। यह बाते रविवार को चुनार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताई। उन्होंने कहाकि मिर्जापुर जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं है। जनपद के अनेक पर्यटन, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के विकास हेतु सरकार नब्बे करोड़ रुपए पर्यटन विकास की अनेक योजना पर खर्च कर रही है। इसी क्रम में चुनार दुर्ग के महत्व को देखते हुए। यहां आने वाले पर्यटकों की जानकारी एवं मनोरंजन हेतु जल्द ही लाइट एवं साउंड प्रोग्राम शुरू किया जायेगा। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। बताया कि इसके अलावा इलाके के प्रसिद्ध जलप्रपात एवं अन्य पर्यटन स्थलों के विकास की योजना सरकार की है।