0 मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ रूपये मुआवजे की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ शाखा जनपद मिर्जापुर की बैठक बुधवार को नगर के फतहा स्थित सिचाई विभाग के विश्वेश्वरैया हाल मे इंजीनियर पन्ना लाल यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। बैठक मे इंजीनियर्स ने वाराणसी मे तैनात जेई सुशील कुमार गुप्ता के नृशंस हत्या की कडे शब्दो मे निन्दा करते हुए सरकार के कानून व्यवस्था की भर्त्सना की। साथ ही कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई। मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। वक्ताओ ने माग किया कि मृतक के आश्रित को नौकरी, बच्चो को पढाई की निशुल्क व्यवस्था और मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ रूपये मुआवजे की मांग की। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मुआवजे की घोषणा नही की गयी तो महासंघ आंदोलन कोबाध्य होगा। इस दौरान इंजीनियर एके मिश्रा, एस एन द्विवेदी, राजेश पाण्डेय, बीके साहू, आरडी मिश्रा, संतोष कुमार यादव, नरसिंह मौर्या, बलवंत कुमार आदि इंजीनियर्स रहे। संचालन सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया।