vindhya
क्राइम कोना

दिनदहाड़े महिला का पर्स छीनकर बाईक सवार भागे 

दिनदहाड़े महिला का पर्स छीनकर बाईक सवार भागे
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मड़िहान)।

बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला का पर्स लेकर बाईक सवार उचक्के दिन दहाड़े चम्पत हो गए। सूचना पर पहुँची पटेहरा पुलिस ने बाईक सवारों का पीछा किया। बैंक कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज में पहिचान कराने की कोशिस की लेकिन महिला पहिचान नही कर सकी। जानकारी के अनुसार पड़रिया गांव निवासी उर्मिला का पति बिरेन्द्र मुम्बई में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है।परिवार के खर्च के लिए पति ने पैसा भेजा था।गुरुवार को दोपहर में महिला पटेहरा स्थित एक बैंक से पैसा निकालकर पैदल घर जा रही थी।लालगंज कलवारी मार्ग पर पटेहराखास चौराहे के पास पहुँची ही थी कि बाईकसवार दो लोग महिला का पर्स झपट्टा मारकर छिन लिए।छिनैती कर कलवारी की तरफ भाग निकले।शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर आये।तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीछा किया किन्तु देर हो चुकी थी। पीड़ित महिला ने बताया कि पर्स में दो हजार नगद समेत एटीएम, आधारकार्ड व मतदाता पहिचान पत्र भी था। जानकारी होने पर बैंक कर्मियों ने महिला का खाता बंद कर दिया। महिला को बुलाकर सीसीटीवी फुटेज में पहिचान कराने की कोशिस की किन्तु पहिचान नही सकी। एटीएम का फुटेज निकला गया तो दोनों युवक दिखाई पड़े। बताते हैं कि छिनैती के बाद दोनों आरोपी एटीएम से पैसा निकालने की कोशिस भी की थी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!