विन्ध्य न्यूज पर किसी भी समाचार अथवा विग्यापन के लिए मो0: 7355757272 पर संपर्क करे।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने शनिवार को लगातार पौने 5 घंटे सिर्फ वाटर कूलर के उद्घाटन में लगे रहे। युद्धस्तर पर अभियान चलाकर नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में कुल 21 अदद वाटर कूलरो का एक साथ उद्घाटन किया।
पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि नगरपालिका के इतिहास में उन्होंने पहली बार पूरे नगर पालिका क्षेत्र में 50 वाटर कूलर की स्थापना कराई है। खास बात यह है कि इन वाटार कूलरो के अधिष्ठापन के लिए किसी प्रकार के सरकारी बजट को खर्च नहीं किया गया है, बल्कि नगर पालिका क्षेत्र की जनता से वसूल किए गए जलकर की राशि को नगर क्षेत्र की जनता को ही स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए खर्च करने का कार्य किया गया है। निश्चित रूप से वाटर कूलर्स के लगने से नगरवासी ही नही, बल्कि जिला मुख्यालय एवं प्रमुख बाजारों में आने वाले जनपद वासियों को भी गर्मी के इस मौसम में स्वच्छ ठंडा पेय जल नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में उपलब्ध हो सकेगा। शनिवार को जिन जिन स्थानों पर वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया, उनमें गणेशगंज, कटरा बाजीराव, संगमोहाल, स्टेशन, डंगहर, चंद्रदीपा, बसही, शिवपुर, विंध्याचल, कंतित, रूकखडघाट, चेतगंज, त्रिमोहानी, बुन्देलखण्डी, बाग कुन्जन गिर, उत्तरी शबरी शामिल है। उद्घाटन के दौरान संबंधित वार्ड के सभासद, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।