चोरी के 1050 रूपये और नशीला पदार्थ डाईजापाम बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
राजकीय रेलवे पुलिस थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के निर्देशन मे विन्ध्याचल जीआरपी चौकी प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय व उनकी टीम ने शनिवार को भोर मे साढे तीन बजे विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर स्थित ढलान के पास से जहरखुरान गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। टीम ने इनके पास से चोरी के 1050 रूपये और नशीला पदार्थ डाईजापाम बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य, विन्ध्याचल जीआरपी चौकी प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल इतना कुमार राय उपनिरीक्षक शिवजी सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र कुमार और कॉन्स्टेबल अब्राहम खान द्वारा रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल पर संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान जरिए मुखबिर की सूचना पर टीम रेलवे स्टेशन विन्ध्याचल के प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर स्थित ढलान के पास से शातिर जहरखुरान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जहरखुरानी गिरोह के सदस्य राजन मौर्या पुत्र लक्ष्मी मौर्या निवासी नचनियाबीर अमरावती चौराहा विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया। इसके पास से जीआरपी टीम ने 80 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम और यात्रीयो से चोरी किये गये 1050 ₹ बरामद किया। जीआरपी थानाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि अभियुक्त राजन के खिलाफ अपराध संख्या 107/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट अपराध संख्या 102/18 अंतर्गत धारा 380 आईपीसी यात्रीयो से चुराये गये रूपये बरामद होने के कारण दर्ज किया गया है। बताया कि पकडा गया जहरखुरान ट्रेन मे नशीला पदार्थ डाईजापाम का सेवन यात्रीयो को कराकर उनके सूटकेस बैग आदि तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। शनिवार को किसी ट्रेन मे चढने वाले थे कि पकड़कर लिये गये।