ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
मंगलवार 05 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस पर केन्द्रीय मंत्री जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने मीरजापुर नगर के राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में वन प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर द्वीप प्रज्वलित कर अपने विचारों को व्यक्त करते हुये कहा कि विश्व के पर्यावरण के लिए प्लास्टिक कचरा सबसे बड़ा खतरा है प्लास्टिक न केवल मानव जीवन के लिए हानिकारक है वरन अनेकों जीव धारियों व मवेसियों के लिए भी हानिकारक है शहरों में मवेसियों विशेषकर गाय फेकी गई खाद्य सामग्री निगल जाती हैं तो इससे उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाओं से हम सब वाकिफ है प्लास्टिक अवशेषों को जलाने पर वायु प्रदूषण के साथ ही साथ हमारी वायु मण्डल की उपरी सतह पर स्थित उजोन परत को क्षरण करती है इस वर्ष भारत पूरी दुनिया को प्लास्टिक ज्वलित प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव से अगाह करते हुये समाप्त करने का संदेश दे रहा है आज हम सभी लोगों को प्रकृति की रक्षा के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है पर्यावरण को बचाने का एक ही रास्ता है, पौधा रोपड़ है एक व्यक्ति एक वृक्ष आज की आवश्यकता है श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रकृति के साथ सामजस्य बनाकर रखना ही धरती पर पलयंकारी स्थिति से बचने का एक मात्र उपाय है केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में पौधा रोपड़ भी किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मझवां विधायक श्रीमती सुष्मिता मौर्य, मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, उदय पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, सलील पाण्डेय जी, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, ग्रीन गुरू अनिल कुमार सिंह, डा0 प्रभाकर दूबे मुख्य वन संरक्षक, रामलोटन बिन्द, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।