एजुकेशन

फादर्स डे के अवसर पर नक्सल क्षेत्र के बच्चों को मिली बसनुमा अध्ययन कक्ष की सौगात

(विन्ध्य न्यूज़ पर समाचार एवं विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 73 55 75 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं। खबरे हवाट्स ऐप पर पाने के लिए उक्त नंबर सेव करे और हमे ओके लिखकर भेजे।)

 

0 एसपी ने गोद लिये स्कूल के नवीकृत भवन को किया लोकार्पित 
0 नक्सल प्रभावित गाँव का है स्कूल, भवन को बनाया गया है बस के आकार मे आकर्षक व मजेदार
0 भवन को दिया गया बस का रूप, जिसे लेकर बच्चों में भी दिखा उत्साह
0 निशम्भ ब्रिक्स के मालिक कुशाग्र गुप्ता के सहयोग से कराया गया है भवन का नवीनीकरण
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
रविवार को  आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक ने थाना जमालपुर के नक्सल प्रभावित ग्राम बहुआर के स्वयं द्वारा गोद लिये गये स्कूल पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहुआर के नवीकृत भवन को लान्च किया। उक्त विद्यालय भवन को पूरी तरह से बस के आकार में रंगवाया गया है जिससे बच्चों में विद्यालय जाने के प्रति उत्साह बढ़ेगी। इस प्रकार से नक्सल प्रभावित गाँवों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने व उनमें शिक्षित बनने की भावना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय के भवन को इस प्रकार से नवीकृत कराये जाने से बच्चों में भी इस स्कूल में जाने के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। स्कूली भवन के नवीनीकरण के अतिरिक्त इस विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को आडियो-विजुअल तकनीक से पढ़ाये जाने का भी प्रयास किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों की कमी होने पर भी बच्चों की पढ़ाई चलती रहे। प्रोजेक्टर के माध्यम में आडियो-विजुअल तकनीक से होने वाली पढ़ाई से भी बच्चों को स्कूलों की तरफ खींचा जा सकेगा।
विद्यालय के इस नवीकृत भवन के निर्माण में निशम्भ ब्रिक्स के मालिक कुशाग्र गुप्ता द्वारा सहयोग प्रदान किया है तथा भवन के निर्माण सम्बन्धी समस्त आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाया गया है। इसके लिये पुलिस अधीक्षक  ने इनका आभार व्यक्त करते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक  के अनुसार इस प्रकार जनसहयोग से बनाये गये स्कूल भवन से अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी स्कूलों के विकास में सहयोग करने की प्रेरणा मिलेगी। इससे प्रेरित होकर अन्य उद्यमियों ने भी स्कूलों के विकास में सहयोग करने में रूचि दिखायी है तथा जल्दी ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अन्य स्कूलों को भी इसी तर्ज पर गोद लेकर विकसित किया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कक्षा 01 से लेकर 12 तक के बच्चों के लिये आनलाईन मुफ्त शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराये जाने की भी योजना है। जिसके लिये सामग्री तैयार कर ली गयी है तथा जल्दी ही उसे भी लान्च कर दिया जायेगा। इस प्रकार श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण करने एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही आमजन की समस्याओँ को दूर करने के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही करायी जा रही है। इसी क्रम में जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने, उनमें खेल व शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के नक्सल प्रभावित ग्राम बहुआर के उक्त स्कूल को गोद लेकर उसे जनसहयोग से आकर्षक और मनोरंजक बनवाया गया है।
इस प्रकार की तकनीकों से पढ़ाई को बेहतर और मनोरंजक बनाकर बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि उत्पन्न होगी तथा वे स्वयं के साथ ही साथ अपने क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी स्कूल जाने के लिये प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर लायन्स क्लब के पदाधिकारियों व आमजन के सहयोग से 100 बच्चों को बैग, कापी व किताब व स्टेशनरी वितरित किया गया। विद्यालय के नवीनीकरण व शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार तिवारी की भूमिका भी सराहनीय रही है।
उक्त आयोजन के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर सूर्यभान थाना प्रभारी जमालपुर, संजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी शेरवां थाना जमालपुर,  कुशाग्र गुप्ता ओनर निशम्भ ब्रिक्स, लायन्स क्लब मीरजापुर के पदाधिकारीगण सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!