0 बैढ़न से बालू लादकर तोसवा स्थित रेलवे जीएमआर में आ रही थी गिराने
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।
पडरी थाना क्षेत्र के उसरहवा गाव के पास मोड़ के समीप रात्रि 2 बजे बैढ़न के सिगरौली से बालू लादकर पड़री थाना क्षेत्र के तोसवा स्थित चल रहे जीएमआर द्वारा रेलवे के काम में गिराने आ रही बालू लदी 14 चक्का हाइवा असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमे एक व्यक्ति की मौत और चालक समेत 3 चोटिल हो गए। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि उक्त हाइवा रेलवे में काम कर रहे जीएमआर कंपनी में बालू ढुलाई का कार्य कर रही थी। मृतक हिरामन पंडित 40 वर्ष पुत्र सनीचर पंडित निवासी कोरियाडीह थाना निमिघाट जनपद गिरिडीह झारखण्ड का मूल रूप से रहने वाला था और जीएमआर कंपनी में मोटर मैकेनिक का काम करता था। घायलों में चालक रणविजय सिंह 42 वर्ष पुत्र शंकर सिंह निवासी कन्हैनपुर जिला आजमगढ़ व दो अन्य अरविंद 30 वर्ष पुत्र भोलानाथ निवासी टिकरी सुल्तानपुर, विष्णु 20 वर्ष पुत्र अवधनाथ निवासी नीम अदमर थाना कोंन सोनभद्र के रहने वाले थे। घटना के बाद मौके पर पहुँची पड़री पुलिस व 100 नंबर एवं 108 नंबर के मदद से घायलों को इलाज हेतु पड़री हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने जिला हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिए।। और मृतक हिरामन का शव 4 घंटे बाद सुबह 6 बजे जीएमआर कंपनी व पुलिस के सहयोग से क्रेन द्वारा निकाला गया और पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।