जन सरोकार

मीरजापुर से मध्य प्रदेश बार्डर से जुड़े सड़क का होगा कायाकल्प

0 केंद्र सरकार ने एनएच-7 के लिए दिए 80 करोड़ 
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 

राष्ट्रीय राजमार्ग -7 के लिए दिन बदलने वाले हैं। केंद्र सरकार इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण पर 80 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने केंद्रीय मंत्री और मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को दी। राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा की खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अनुप्रिया पटेल ने नितिन गड़करी से मुलाकात की। दर असल एनएच-7 की हालत बेहद खराब होने के कारण इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हरकत में आईं। मीरजापुर की सांसद व केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पहल करते हुए दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से इस मामले को लेकर मुलाकात कीं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने नितिन गड़करी से एनएच-7 को जल्द से जल्द ठीक करवाने और इसे फोरलेन कराने की मांग कीी।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि वाराणसी से लेकर मध्यप्रदेश जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-7 की हालत खराब हो गई है। जिला मुख्यालय से लेकर मध्यप्रदेश कि सीमा तक 60 किलोमीटर के क्षेत्र में एनएच-7 पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इसके बाद अनुप्रिया पटेल को उनकी पहल पर सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ का बजट स्वीकृत होने की जानकारी दी। नितिन गड़करी ने उन्हें बताया कि इस बजट से वाराणसी से ड्रमंडगंज बार्डर तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। अनुप्रिया पटेल ने इसके साथ ही सड़क मार्ग के शिलान्यास के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मीरजापुर आने का आग्रह भी दिया। एनएच-7 के जर्जर हालत को देखते हुए पिछले दो सालों से लगातार क्षेत्रीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण कराने की मांग की जा रही है। बता दें कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग इतना खराब हो चुका है कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आते हैं। कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में घंटो का समय लग जाता है, जिससे स्थानीय लोगो को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से लालगंज और हलिया इलाके के लोगांे को जोड़ने में यह सड़क एक मात्र माध्यम है। फिलहाल नई पहल के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और आम लोगो को राहत मिलेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!