ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कानून व्यवस्था व यातायात को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए यातायात प्रभारी समेत कई प्रभारी निरीक्षको के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। गुरुवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यातायात प्रभारी रहे उप निरीक्षक मनोज ठाकुर को अहरौरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। उनके स्थान पर यही के उपनिरीक्षक थानाध्यक्ष रहे वैभव सिंह को यातायात का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। चील्ह के प्रभारी निरीक्षक रहे अरुण कुमार यादव को शहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक और रमेश यादव को पीआरओ सेल से चील्ह का प्रभारी निरीक्षक बनाये। मड़िहान के प्रभारी निरीक्षक रहे किरण कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है। विजय शंकर पटेल को जिगना से मड़िहान का जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजीव सिंह को चुनार से हटाकर क्राइम ब्रांच अविनाश चंद्र सिंहा को विंध्याचल के प्रभारी निरीक्षक रहे अशोक कुमार सिंह को थानाध्यक्ष से हटाकर एसपी के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लालगंज के संत नगर चौकी में तैनात रहे कमलेश कुमार पाल को चुनार का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है तथा राम सुमेर सरोज को पुलिस लाइन से जिगना का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है।