Uncategorized

वजन दिवस पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का किया गया वनज

सीडीओ बोली:कुपोषण के खिलाफ चलाए अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

आयुक्त विंध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व उससे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के शत् प्रतिशत बच्चों का वजन सही तरीके से किया जाये, ताकि  कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को पहचान कर उनका इलाज किया जा सके। मण्डलायुक्त शुक्रवार को छानबे विकास खण्ड के विन्ध्याचल स्थित शिवपुर कोइरान के प्राथमिक विद्यालय में वजन दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों का वजन अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि बच्चों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी होना चाहिए ताकि उनके स्वास्थ्य का पता चलता रहे और उनका जीवन सुरक्षित रहे। इस दौरान आयुक्त ने शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान पर बल दिया। कहा शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। शिक्षा से बच्चों का बौधिक विकास होता है तो स्वास्थ्य से स्वच्छ जीवन मिलता है। इस मौके पर सीएमओ डा0 उमेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शोभा कुमारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, सहायक सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!