विन्ध्य न्यूज पर किसी भी समाचार अथवा विग्यापन के लिए मो0: 7355757272 पर संपर्क करे।
0 स्वाट टीम मीरजापुर व थाना कछवां पुलिस को संयुक्त रूप से मिली सफलत
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के दौरान अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल दिशा निर्देशन में कटका तिराहा पर की जा रही चेकिंग के दौरान शुक्रवार को सायं समय 18.30 बजे 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 02 अदद गाड़ी डीसीएम वाहन संख्या- यूपी 16 एफ 0778 व जाइलो वाहन संख्या– बीआर 01 पीए 4312 से 175 पेटी अंग्रेजी शराब बाम्बे ह्विस्की नाम की मौके से बरामद किया गया। यह बाम्बे ह्विस्की मध्य प्रदेश में बनी है तथा फार्म सेल इन नागालैंड वनली के लिए अंकित है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कछवे पर अपराध संख्या-154/18 अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420/467/471 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह मध्य प्रदेश से लाकर बिहार में बेचे जाने के लिए ले जायी जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो मे रितेष गुप्ता उर्फ बल्ली उर्फ बण्टी पुत्र जवाहर शाह ग्राम0 सिण्डी गेट वुद्धन पुरवा थाना टाउन बक्सर जिला बक्सर (बिहार), दीपक यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मुहल्ला सिण्डी गेट वुद्धन पुरवा थाना टाउन बक्सर जिला बक्सर (बिहार) शामिल है। इनके अपराधिक इतिहास पर गौर करेंगे तो अपराध संख्या 1065/17 धारा 307 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना रोहनिया जिला वाराणसी मे पहले भी दर्ज है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष कछवाँ, उपनिरीक्षक राम स्वरुप वर्मा क्राइम ब्रान्च प्रभारी, कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल बिरेन्द्र सरोज क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल राज सिंह राणा क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल जय प्रकाश यादव क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल संदीप राय क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल रजनीश सिंह क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल भुपेन्द्र यादव क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल अविनाश कुमार थाना कछवा, कॉन्स्टेबल शशिकान्त यादव थाना कछवा, कॉन्स्टेबल अभिषेक मिश्रा थाना कछवा जिला मीरजापुर शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही के दौरान अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल दिशा निर्देशन में कटका तिराहा पर की जा रही चेकिंग के दौरान शुक्रवार को सायं समय 18.30 बजे 02 शातिर अवैध शराब तस्कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 02 अदद गाड़ी डीसीएम वाहन संख्या- यूपी 16 एफ 0778 व जाइलो वाहन संख्या– बीआर 01 पीए 4312 से 175 पेटी अंग्रेजी शराब बाम्बे ह्विस्की नाम की मौके से बरामद किया गया। यह बाम्बे ह्विस्की मध्य प्रदेश में बनी है तथा फार्म सेल इन नागालैंड वनली के लिए अंकित है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कछवे पर अपराध संख्या-154/18 अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420/467/471 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह मध्य प्रदेश से लाकर बिहार में बेचे जाने के लिए ले जायी जा रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो मे रितेष गुप्ता उर्फ बल्ली उर्फ बण्टी पुत्र जवाहर शाह ग्राम0 सिण्डी गेट वुद्धन पुरवा थाना टाउन बक्सर जिला बक्सर (बिहार), दीपक यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी मुहल्ला सिण्डी गेट वुद्धन पुरवा थाना टाउन बक्सर जिला बक्सर (बिहार) शामिल है। इनके अपराधिक इतिहास पर गौर करेंगे तो अपराध संख्या 1065/17 धारा 307 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना रोहनिया जिला वाराणसी मे पहले भी दर्ज है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे विजय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष कछवाँ, उपनिरीक्षक राम स्वरुप वर्मा क्राइम ब्रान्च प्रभारी, कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल बिरेन्द्र सरोज क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल राज सिंह राणा क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल जय प्रकाश यादव क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल संदीप राय क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल रजनीश सिंह क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल भुपेन्द्र यादव क्राइम ब्रान्च टीम, कॉन्स्टेबल अविनाश कुमार थाना कछवा, कॉन्स्टेबल शशिकान्त यादव थाना कछवा, कॉन्स्टेबल अभिषेक मिश्रा थाना कछवा जिला मीरजापुर शामिल रहे।