अजब-गजब

अपनी ही कोख से जन्मी नन्ही जान की हत्या मे कलयुगी माँ  गिरफ्तार

0  थाना अदलहाट के दौलताबाद कुएँ में मिली बालिका की हत्या कर फेकी गयी लाश का सनसनीखेज खुलासा
0  दै जून को भट्ठे के पास खेत में कुआं में अपनी लड़की नैना पटेल को जिन्दा ही जान से मारने की नियत से फेक दी थी
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
सात फेरे लेने वाले पति से अनबन हुई, तो महिला ने उसे छोड़ कर कोर्ट मैरिज के जरिए दूसरे पति की तलाश कर ली और जब दूसरे पति के यहां रहने लगी तो जरिए फोन उसका प्रेम पहले पति से परवान चढ़ने लगा।  नतीजा यह हुआ कि वह कोर्ट मैरिज वाले पति को छोड़कर सात फेरे ले चुके पति के साथ रहने का फैसला किया और महिला के इस फैसले के चलते  महिला ने अपने ही कोख से जन्मी नन्ही सी जान को कुएं में फेंक कर हत्या कर दिया गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर अपने ही शिशु की हत्या करने वाली कलयुगी मां को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उक्त जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने यहा बताया कि दो जून को दौलताबाद गाँव के बाहर कुएं में मिले अज्ञात शव शिशु की पहचान रामआसरे पटेल पुत्र स्व0 रामकेश पटेल निवासी ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा उसकी पुत्री नैना पटेल के रूप में की गयी।  जिसके सम्बन्ध में  थाना स्थानीय पर वादी रामआसरे पटेल पुत्र स्व0 रामकेश पटेल निवासी ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट द्वारा बुधवार को को अपराध संख्या 186/18 धारा 302 आईपीसी बनाम एक नफर अभियुक्ता पंजीकृत कराया गया था।
घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अदलहाट के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण में  गठित टीम द्वारा मुखविरो का जाल बिछाकर सूचना एकत्र कर गुरूवार को घटना में शामिल अभियुक्ता सुनीता पत्नी रामआसरे निवासी महुआबारी थाना अदलाहट जो वाराणसी  भागने की फिराक में शर्मा मोड़ पर मौजूद थी कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को को समय सुबह करीब 09.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ किये जाने पर अभियुक्ता सुनीता देवी पत्नी राम आसरे पटेल निवासी ग्राम महुआबारी थाना अदलहाट पुत्री कन्हैया पटेल निवासक खरावन (मंगरी) थाना फूलपुर जनपद वारणसी द्वारा बताया गया कि रामआसरे से मैने कोर्ट मैरेज किया था उसके पहले मेरी शादी विरेन्द्र पटेल निवासी जाठी थाना फूलपुर जनपद वारणसी के साथ हुयी थी। मैने उसे छोडकर राम आसरे के साथ रहने लगी थी। लेकिन बराबर मोबाईल से विरेन्द्र पटेल (पूर्व पति) से बाते होती रहती थी। मै राम आसरे से आजिज आकर विरेन्द्र पटेल के साथ रहना चाहती थी।  मैने उससे बात की व कहाकि बच्ची को राम आसरे के पास छोडकर चली आओ मै और राम आसरे दौलताबाद स्थित अर्जुन मार्का ईट भट्ठे पर काम करते थे। भट्ठा बन्द होने के बाद हम लोग अहरौरा प्लान्ट पर काम करने व रहने लगे दिनांक 01.06.2018 को मै राम आसरे से बतायी की मै अपनी चाची संगीता पटेल से मिलने मंगारी जा रही हूँ मै मंगारी न जाकर दौलताबाद स्थित भट्ठे के पास खेत में कुआं में अपनी लड़की नैना पटेल को जिन्दा ही जान से मारने की नियत से फेक दी। जिससे डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी। मै चुपचाप दौलताबाद गांव में व भट्ठे पर 2 दिन रही उसके बाद मै अपने पती राम आसरे के पास अहरौरा प्लान्ट पर आ गयी नैना के बारे में बतायी की उसे चाची के पास छोड़ आये हैं लेकिन राम आसरे को विश्वास नहीं हो रहा था मुझसे गल्ती हो गयी है मैने अपनी पुत्री नैना पटेल की पूर्व पति के यहाँ जाने की लालच में हत्या कर दी है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे बृजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेन्द्र प्रसाद यादव थाना अदलहाट, कॉन्स्टेबल विनय कुमार यादव, कॉन्स्टेबल मिथिलेश भारती, महिला कॉन्स्टेबल सविता खरवार कोतवाली चुनार शामिल रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!