Bureau Report Mirzapur (Ahraura).
जिले के अहरौरा थाना के लतीफपुर गांव में तेज बारिश से बचने के लिए कच्चे घर में छिपे पिता पुत्र को रविवार की दोपहर घर के झरोखे के अंदर से आकाशीय बिजली लगने की वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं क्षेत्र के रामपुर ढबही गांव में पशु चरा रहे एक साठ वर्षीय चरवाहे की आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। आकाशीय बिजली के चपेट में आनें से पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत होने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों के शव को थाने लायी। जानकारी होने पर मडिहान विधायक रमाशंकर पटेल थाने पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिए और शव का तुरंत पोस्टमार्टम कराने का निर्देश तहसीलदार चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह को दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम चार बजे लतीफपुर गांव निवासी राजाबाबू उम्र दो वर्ष घर के बाहर अपने पिता मल्लू उम्र तीस पुत्र दूधनाथ चौहान के साथ
खेल रहा था। तभी तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगा इसी और दोनों पिता पुत्र कच्चे घर में छिप गए, इसी दौरान घर के बने झरोखे में से आकाशीय बिजली घुसकर दोनों को अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरी ओर रामपुर ढबही गांव निवासी रामवृक्ष यादव उम्र साथ वर्ष अपने घर से थोड़ी दूर पर स्थित सीवान में जानवरों को चरा रहा था कि तभी इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। एक और घटना में मानिकपुर गांव में आकाशीय बिजली से एक गाय की भी मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को थाने लाया तो वहां पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आकाशीय बीजली से तीन लोगों के मरने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह क्षेत्रीय लेखपाल संग घटना स्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार किया। वही मडिहान विधायक रमाशंकर पटेल थाने पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और जल्द से जल्द परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।