(किसी भी प्रकार के समाचार अथवा विग्यापन के लिए मो0 नंं 07355757272 पर संपर्क करे।)
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (मड़िहान)।
क्षेत्र के बसही गांव से आये मरीज के परिजनों से अच्छी इलाज करवाने के नाम पर अस्पताल के एक कर्मचारी तीन सौ रुपये ऐंठ लिया।इलाज न होने पर परिजन अस्पताल पर हंगामा करने लगे। पैसा लेने को जानकारी होने पर प्रभारी अधीक्षक ने कर्मचारी से पैसा पीड़ित को वापस कराया तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि बसहीं गांव निवासी हैदर अली अपने दो वर्षीय पुत्र चांद बाबू का इलाज कराने के लिए सोमवार को दश बजे सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुँचा था। अस्पताल पर उपस्थित एक कर्मचारी ने इलाज के नाम पर गरीब से तीन सौ रुपये ले लिया।अपराह्न चार बजे तक संतोष जनक इलाज न होने पर पीड़ित पैसे की मांग करने लगा।न देने पर दोनों में बिबाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी। अस्पताल में उपस्थित अधीक्षक डॉक्टर कौशल कुमार को हुयी तो पैसा वापस कराया।
इस सम्बन्ध में अधीक्षक ने बताया कि वार्ड ब्वाय मानिक चंद तिवारी के खिलाफ जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है।
बताया जाता है कि बसहीं गांव निवासी हैदर अली अपने दो वर्षीय पुत्र चांद बाबू का इलाज कराने के लिए सोमवार को दश बजे सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुँचा था। अस्पताल पर उपस्थित एक कर्मचारी ने इलाज के नाम पर गरीब से तीन सौ रुपये ले लिया।अपराह्न चार बजे तक संतोष जनक इलाज न होने पर पीड़ित पैसे की मांग करने लगा।न देने पर दोनों में बिबाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी। अस्पताल में उपस्थित अधीक्षक डॉक्टर कौशल कुमार को हुयी तो पैसा वापस कराया।
इस सम्बन्ध में अधीक्षक ने बताया कि वार्ड ब्वाय मानिक चंद तिवारी के खिलाफ जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गयी है।
सुनील गुप्ता, सोनू की रिपोर्ट