0 विगत 25 वर्षों मे एक भी बार नही हुई जनपद मे आर्मी भर्ती
0 ला एण्ड आर्डर सहित मुकम्मल इंतजाम न कर पाने मे हर बार दिखा दी जाती थी असमर्थता
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
बात चौंकाने वाली है, लेकिन है सोलह आने सच। कि जिस विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर जनपद में विन्ध्याचल अवस्थित आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी के दरबार में हर साल दो दो बार नवरात्रि मेले के अवसर पर लाखों भक्त दर्शन पूजन करती है और यहां का जिला प्रशासन मेला क्षेत्र में मुकम्मल इंतजाम करने में सफल रहता है। उसी जनपद के जिला प्रशासन के हाथ खड़े कर दिए जाने के कारण विगत 25 वर्षों से मिर्जापुर जनपद के सेना में भर्ती योग्य नौजवानों के लिए जनपद में सेना भर्ती का आयोजन नहीं हो पा रहा है। दरअसल यहां के पूर्व जिलाधिकारियों को पूर्व में जितनी भी बार आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस से सेना भर्ती कराने के लिए पत्र आया तो जिला प्रशासन ने लाय एण्ड आर्डर सहित अन्य व्यवस्था मुकम्मल करा पाने अपने हाथ खड़े कर दिए जिसकी वजह से अन्य जनपद मे सेना भर्ती आयोजित हुए लेकिन मिर्जापुर को यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सका एक बार फिर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस से कर्नल मनीष धवन की चिट्ठी जिला अधिकारी के पास पहुंच चुकी है, जिसमें अप्रैल 2019 में मिर्जापुर में सेना भर्ती का आयोजन करने के लिए चाहा गया है। बता दे कि पिछले वर्ष 19 अप्रैल को जो भर्ती गाजीपुर मे हुई वह मिर्जापुर मे ही होना था। लेकिन असमर्थता के कारण ही विगत वर्ष का सेना भर्ती मेला मिर्जापुर मे न होकर गाजीपुर मे संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर एसपी से वार्ता करेगे।
छह जिले के अभ्यर्थीयो के लिए होता है आयोजन
जिलाधिकारी मिर्जापुर को आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस से अधिकारी कर्नल मनीष धवन द्वारा सेना भर्ती मेले के लिए जारी किये गये कार्यक्रम मे बताया गया है कि मिर्जापुर सहित सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी के आवेदक के लिए मेले का आयोजन मिर्जापुर जिले मे अप्रेल 2019 मे हो सकती है। इसके लिए जिलाधिकारी को ला एण्ड आर्डर सहित अन्य व्यवस्था मसलन भर्ती के लिए खुला एरिया चयन, ला एण्ड आर्डर, आवागमन, प्रशासनिक रूप से रैली को संपन्न कराने के लिए सुगम व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पीए सिस्टम, इलेक्ट्रिक, लाईट सहित अन्य व्यवस्था मुकम्मल करना होगा। मेला जनपद पर एक एक दिन संख्या के आधार पर अलग अलग जनपद के लिए अलग अलग तिथियो को क्रमश होता है। सूत्रो की माने तो एक एक जनपद से सात से आठ सौ आवेदक चयनित किये जा सकते है।
भर्ती की है चार श्रेणिया, पर नही मिल पाते अपेक्षित सफल अभ्यर्थी
सेना भर्ती मेले का आयोजन चार पदो के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमे सोल्जर जीडी, स्टोर किपर, राइफल मैन, क्लर्क के पद होते है। इनके दो मे भर्ती चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए फिजिकल, मेडिकल, रिटेन और मेरिट मे सफल होने के बाद ही अभ्यर्थी को सफल माना जाता है और उसका सेलेक्शन हो पाता है।
बोले जिलाधिकारी: ला एण्ड आर्डर के लिए एसपी से करेंगे वार्ता