विन्ध्य न्यूज़ पर समाचार एवं विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 73 55 75 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 थानाक्षेत्र जमालपुर के ग्राम शेरवां में खेला गया कम्युनिटी पुलिसिंग वालीबाल मैच
0 ग्राम बनौली की टीम रही विजेता तथा शेरवां उपविजेता
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मीरजापुर एवं क्षेत्राधिकारी चुनार के पर्यवेक्षण में जनपद के नक्सल प्रभावित गाँवों के लोगों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने एवं उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनमें क्षेत्र के विकास हेतु सहयोग की भावना जागृत करने के उद्देश्य से कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित गाँवों में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक-16-06-2018 को ग्राम शेरवां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकलठिया के मैदान में कम्युनिटी पुलिसिंग वालीबार मैच का आयोजन किया गया, जिसमें नक्सल प्रभावित विभिन्न ग्राम शेरवां, बनौली, भोकरौध, ककरही, रामलक्ष्मणपुर, जाफरखानी व लोहराजपुर की टीमों ने भाग लिया। उक्त टूर्नामेन्ट का फाईनल ग्राम शेरवां व ग्राम बनौली के मध्य खेला गया। फाईनल मैच में विजेता ग्राम बनौली की टीम रही तथा उपविजेता ग्राम शेरवां की टीम रही। विजेता व उपविजेता टीम को वालीबाल किट व शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा नक्सल ग्राम में खेल के प्रति युवकों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक नेट व एक वालीबाल उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इसके साथ ही उपस्थित जनमानस को अपराध नियन्त्रण में पुलिस का सहयोग करने, नक्सलवाद का सहयोग नहीं करने तथा किसी घटना के सम्बन्ध में सूचना सम्बन्धित अधिकारीगण को देने हेतु जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्र के लोगों में नक्सल उन्मूलन अभियान से सम्बन्धित पर्चे भी बांटे गये।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत समय-समय पर विभिन्न प्रकार का आयोजन चलता रहेगा तथा क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन हेतु आमजन खासकर नवयुवकों को प्रोत्साहन मिलता रहेगा। वर्तमान समय में सरकार नक्सलवाद की समस्या को जड़ से समाप्त करना चाहती है, जिसके लिए लोगों का सहयोग अपेक्षित है। नक्सलवाद का सहयोग बिल्कुल भी न करें। वर्तमान समय में सरकार द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही हैं। बिल्कुल निर्भीक होकर अपना एवं अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग करते रहें। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने अथवा घटना घटित होने अथवा होने की आशंका होने पर तत्काल सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को सूचित करें। लोगों को नक्सल क्षेत्र हेतु पुलिस एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओँ के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर सूर्यभान थानाध्यक्ष जमालपुर, संजय सिंह प्रभारी चौकी शेरवां व ग्राम प्रधान शेरवां, बनौली, भोकरौध, ककरही, रामलक्ष्मणपुर, जाफरखानी व लोहराजपुर सहित काफी संख्या में सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।