0 नगर के बदली कटरा स्थित सिटी लाईफ के बाहर है यह पेड
0 मैनेजर जुबेर से बात की गयी तो उनका जवाब था कि- “नहीं कटेगा आज, नहीं कटेगा अभी”
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
“झूला पड़ा कदम की डाली, झूले कृष्ण मुरारी ना” यह गीत भगवान कृष्ण को झूला झूलाने के लिए कदंब के वृक्ष पर रस्सी डालकर झूला तैयार करने की बात बताता है। लेकिन जिस कदम के वृक्ष से सीधे भगवान श्रीकृष्ण का संबंध हो, उस कदम के वृक्ष पर झूला झूलने के लिए रस्सी नही, बल्कि उसे समूल नष्ट करने या यू कहे कि शाखा डाली विहिन करने की नियति से गुरूवार को सुबह रस्सी डालकर बेमुरौबत कुल्हाड़ी चलाकर काटने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। बेचारा यह पेड किसी को कोई नुकसान नही पहुंचाया और न ही कभी किसी के साथ भेदभाव किया। इसे क्या पता था कि एक दिन यह पेड सिटी के लाईफ के आगे खडा होगा और उसका दिदार होने मे बाधा बनेगा और इसके डाली शाखा से इसके विनाश का खेल शुरू होने जाएगा। शहर के पाश इलाके गिरधर का चौराहा से चंद कदमो की दूरी पर बदली कटरा मे बनकर तैयार सिटी के इस लाईफ के ठीक बाहर स्थित कदम के पेड को गुरुवार को रस्सियों से बांधकर काटने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पेड की शाखाओ को रस्सी से बांधकर काटने का क्रम जारी था चर्चा थी कि इस पेड़ को आज ही काटा जाएगा। देखेल गया कि नीचे से शुरू हुई शाखाओं की कटनी धीरे-धीरे ऊपर तक पहुंच गई और देखते ही देखते पेड़ को एकदम नंगा कर दिया गया। बहरहाल जब इस बाबत सिटी लाइफ के मैनेजर जुबेर से बात की गयी तो उनका जवाब था कि- “नहीं कटेगा आज, नहीं कटेगा अभी” लेकिन जब उनसे यह पूछा गया इसका मतलब पेड़ को काटा जाएगा, तो उन्होंने फोन ही काट दिया।
उक्त पेड पर कुल्हाड़ी चलाने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति ली गयी है अथवा नही, इसकी जानकारी लेने के लिए जब डीएफओ को फोन लगाया गया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा।