एजुकेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया विद्यालय में भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन

0 विकास खण्ड पहाड़ी के कठनई गाँव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में
भास्कर ब्यूरो, मिर्ज़ापुर।
जिले के विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम सभा कठिनई में आज साम 4 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा पू०मा०वि० कठिनई के नवीन भवन के नींव पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे सर्वप्रथम मंत्री द्वारा नए भवन के निर्माण हेतु भूमिपूजन का कार्य महंत दीपेश उपाध्याय, प्रितेश, गुड्डू आदि लोगो द्वारा कराया गया। उसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा मंत्री अनुप्रिया पटेल का लोगो ने माल्यार्पण चलचित्र के साथ भेट किये उसके बाद श्री अनुपम हनुमान रामजानकी मंदिर के वरिष्ठ महंत श्री श्री 1008 ओमकार दास जी महाराज ने बताया की जो विद्यालय बन रहा है।हमारे आश्रम के भक्त बम्बई निवासी डॉ पंकज नरम व जनसहयोग से बनवाया जा रहा है।डॉ पंकज नरम ने पूर्व में भी विद्यालय को शौचालय व बच्चों को पढ़ने हेतु कंप्यूयर की सुबिधाये दे चुके है।मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में कहा की सर्वप्रथम हम अनुपम हनुमान रामजानकी मंदिर समिति हितकारिणी के लोगो के साथ साथ उपस्थित सभी को बधाई देती हूं।और कहा की इस मंदिर के माध्यम से एक शिक्षा रूपी मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।उसमें मेरे ओर से जो भी आवश्यकता पड़ेगी उसमे मैं पूरा सहयोग करुँगी।क्योकि इससे गांव के विकास व बच्चों के भविष्य दोनो में बेहतर सुधार आएगी और उन्होंने साथ ही साथ कहा की मिर्ज़ापुर जनपद के विकास हेतु मैं सदैव प्रयत्नशील रहती हूं और मेरा सोच भी रहता है की यहां के लोगो विकास हो जनपद में मेडिकल कालेज मेरे अपने मंत्रालय से केंद्रीय विद्यालय जनपद के 2 रेलवे स्टेशनों में बदलाव ऐन एच सेवन को फोरलेन और जल्द से जल्द ही चुनार से पासपोर्ट बनवाने आदि सुबिधाओं को देना ।उसके बाद अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 ओमकार दास जी महाराज ने मंत्री अनुप्रिया पटेल जी को मंदिर की फोटो व माँ विंध्यवासिनी जी का फोटो के साथ सप्रेम भेट किये ।और बताया की जो विद्यालय आश्रम के भक्त व जनसहयोग से बनवाया जा रहा है उसमें बच्चो के शिक्षा के लिए। बीश बाई 25 के तीन कक्ष 1 कंप्यूटर कक्ष गेम कक्ष व आफिस व बरामदा सामिल है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी शशिकांत श्रीवास्तव व नगर राजेश कुमार वैश्य व अपना दल एस के मझवां विधानसभाअध्यक्ष राधेश्याम पटेल प्रधान कठनई आशा देवी समाजसेवी अनिलकुमार, रामबली दुबे, विजय श्रीवास्तव, माता प्रसाद सिंह, जै प्रताप सिंह, पटेल बाबा, फलाहारी बाबा, नेमीशंकर पटेल, बिन्नी दुबे, बृजेन्द्र नारायण सिंह, अभिषेक उपाध्याय, राकेश पाडेय व विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णदेव सिंह, अध्यापक सुनील कुमार सिंह, नंदलाल, धर्मराज, सीमा गीता रामबली दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलाजीत सिंह ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!