भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर(चुनार)।
बुधवार की शाम घर से एक किलोमीटर दूर शिवशंकरी धाम मंदिर में दर्शन करने गए युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों मंदिर से एक किलोमीटर दूर कोतवाली चुनार के नौगरहा गांव में देर रात एक व्यक्ति के खेत में मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। मृतक की पहचान मनीष पॉल 25 वर्ष पुत्र मन्नू पाल थाना अदलहाट के प्रतापपुर निवासी के रूप में हुई। घटना स्थल पर पहुँचे मृतक के पिता ने अपने बेटे की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाते हुए नौगरहा थाना चुनार के पांच लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दिया है। प्रभारी थाना रमाकांत यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पुलिस पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या की गई है। बताया कि मृतक का नाखून भी उखड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के सही कारण का पता लगेगा। उधर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक बहुत सीधा साधा धार्मिक अपने कामकाज खेतीबारी में व्यस्त रहने वाला साधरण व्यक्ति था, किसी से उसका कोई विवाद भी नही था। वह अक्सर मंदिर जाता रहता था और उसका विवाह हो चुका है। उसके दो बच्चे भी है। गांव वालों का कहना है कि आरोपी जानबूझ कर हत्या किए है। बहरहाल पुलिस मामले की तह तक पहुँचने के लिए लोगो से पूछताछ कर रही है। उसका दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई हैं।