0 स्वयंसेवी संस्थाओ को भी गंगा हरीतिमा के लिए युद्धस्तर पर आगे आने की जरूरत: मनोज जायसवाल
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
गुरूवार को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न स्कूलो के छात्र छात्राओ द्वारा गंगा हरीतिमा अभियान के तहत सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकालकर नगरवासियो से गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने की अपील की गयी। रैली निकलने के बाद नगर के गंगा घाट पर पहुचे बच्चो और बडे बुजुर्गो ने घाट के किनारे साफ सफाई की। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन नगरपालिका परिषद् मिर्जापुर मनोज जायसवाल द्वारा नगर के सिटी क्लब के मैदान से किया गया। बच्चो को हरी झंड़ी दिखाकर नगर पालिका अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बच्चो को रवाना किया। इसके पूर्व उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहाकि गंगा सिर्फ नदी नही हमारी आस्था और विश्वास का जीता जागता उदाहरण है। हर वर्ष पूरा देश गंगा दशहरा का त्यौहार मनाता है। ऐसे मे हम सभी भारतवासियो का यह दायित्व है कि पतित पावनी मा गंगा के निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए हम ने केवल संकल्पित हो बल्कि गंगा मे कूड़ा कचरा आदि कत्तई न फेके। यहा तक कि पूजा पाठ से निकले फूल माला नारियल के छिलके आदि से भी गंगा मे प्रदूषण फैलता है। अपील किया कि घाटो पर स्नान करने के दौरान जिसकी भी नजर ऐसे लोगो पर पडे उन्हे अवश्य रोके और समझाये। उन्होंने कहाकि सरकार गंगा के निरमलीकरण के लिए कार्य करने के लिए योजनाये लाख ही रही है। साथ ही साथ गंगा घाटो के नियमित सफाई के लिए नगर और जिले की स्वयंसेवी संस्थाओ को भी युद्धस्तर पर कार्य करने की अपील किया। कार्यक्रम मे डीएफओ राकेश चौधरी, घुरहुपट्टी सभासाद ममता यादव, रमईपट्टी सभासद राजेश सोनकर, ग्रीन गुरु अनिल कुमार सिंह, आनन्द सिंह नगर महामंत्री, पवन यादव, सर्वेस, अनूप, आशीष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।