जन सरोकार

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के सभी नागरिक करे योग का अभ्यास: डीएम अनुराग पटेल

 0 जनपद विकास के मामले में मिर्जापुर प्रदेश में 9 वे पायदान पर घोषित होने से प्रशासनिक अमले मे खुशी
0 ओडीएफ जनपद के लिए जनता मे मानसिकता बदलाव आवश्यक 
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
     जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा है कि जनपद का प्रत्येक व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर में अवश्य शामिल हो। उनके आसपास के स्थान पर जहा भी योग शिविर का आयोजन हो रहा है,  वहां पहुंचकर स्वयं सहित यदि संभव हो तो परिवार सहित योग को आत्मसात करें। क्योंकि यह एक ऐसी शक्ति है जिसके द्वारा निरोगी काया की प्राप्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि कहावत है कि पहला सुख निरोगी काया,  दूजा सुख हो घर में माया, तीजा सुख सुलक्षणा नारी, चौथा सुत हो आज्ञाकारी अर्थात सब कुछ हो,  लेकिन निरोगी काया ना हो तो सभी सुख बेकार है।  इसलिए निरोगी काया के लिए जनपद का प्रत्येक व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास अवश्य करें।  इसके नियमित अभ्यासी बने।  जिलाधिकारी श्री पटेल बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत ब्लॉक मुख्यालय सहित जिला कारागार,  अनाथ आश्रम के साथ जनपद मुख्यालय पर जीआईसी मैदान में योग शिविर का आयोजन गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे से किया गया है। शिविर का शुभारंभ नारघाट में योगाभ्यास की योगाभ्यास के साथ जिलाधिकारी के साथ ही विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष भी करेंगे। जीआईसी स्थित योग शिविर में विद्यालय के बच्चे और स्काउट योगा करेगे। यहा जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी सहित आम जनता भी योगा करने के लिए आमंत्रित है। इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं सीडीओ प्रियंका निरंजन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मीरजापुर की तरफ से स्वच्छता के क्षेत्र मे सहयोग हेतु जनपद के पत्रकारो को सम्मानित किया गया। सीडीओ ने जिलाधिकारी को एवं डीपीआरओ बालेशधर द्विवेदी ने सीडीओ प्रियंका निरंजन को सम्मानित किया।
15 अगस्त तक पूरा जनपद होगा ओडीएफ: सीडीओ प्रियंका निरंजन
      मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद की उपलब्धियां बताते हुए बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में जिला मिर्जापुर विकास के मामले में नौवे पायदान पर स्थान मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि जनपद की 809 ग्राम पंचायतों में 464 से खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। जनपद के आबाद ग्राम 1877 में से 1282 बाद ग्राम पूर्ण रुप से खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं और 598 आबाद ग्राम अवशेष है।  उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक राजगढ़ और सिटी विकास खंड भी ओडीएफ हो जाएगा और 15 अगस्त तक पूरे जनपद को ओडीएफ घोषित कराने का प्रयास है।  इस अवसर पर डीपीआरओ बालेशधर द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित जनपद के पत्रकार गण मौजूद रहे।
पिपराडाड मे बनेगा राजकीय मेडिकल कॉलेज 
       डीएम ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज की स्वीकृति होने के बाद जमीन मुहैया करा दिया गया है। पिपराडाड मे इसके लिए जमीन दे दिया गया है और मेडिकल कालेज के नाम भी आवंटित कर दिया गया है। इसके निर्माण होने से निश्चित तौर पर जनपद के बच्चो को मेडिकल की पढ़ाई भी करने के लिए कही और जाने की जरूरत नही होगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!