0 देवरी कला व बेलहरा गांव में लगी चौपाल, लखनऊ टीम ने जाना हाल
मड़िहान (मिर्ज़ापुर).
सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल रहा है, जानने के लिए देवरी कला गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के दौरान लखनऊ की टीम ग्रामीण जनता से रूबरू हुयी। आधे घंटे में सूखा, पेयजल, राशन वितरण आदि के सम्बंध में अभिलेखों का गहन निरीक्षण व अवलोकन के दौरान स्थानीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
गुरुवार को साढ़े पांच बजे देवरी कला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में राशन वितरण होता है, किंतु ग्रामीणों ने गांव में पेयजल का संकट बताया।एक पंचवर्षीय पूर्व जलनिगम योजना से पेयजल के लीड एक करोड़ चौवालीस लाख की लागत से ओबरटैंक का निर्माण हुआ था। पूरे गांव में सप्लाई का पानी नही पहुँचता। कुछ पात्र व्यक्ति सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना से वंचित रह गए हैं।उन्हें लाभ दिलाने के लिए आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया।अंत्योदय कार्ड के लिए लाभार्थियों की क्राइट एरिया टीम द्वारा पूछने पर आपूर्ति निरीक्षक बताने में हिचकते रहे।टीम के साथ एडीएम बित्त एवं राजस्व राजितराम प्रजापति, कृषि अधिकारी पवन कुमार, एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार रामजीत मौर्या, आपूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्रामप्रधान, कोटेदार एवम ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
0 सुनील गुप्ता ‘सोनू’ की रिपोर्ट