खास खबर

छात्रवृत्ति के आनलाइन फार्म मे अभी भी इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक, छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते है 11 जनपदो के हजारो छात्र 

विमलेश अग्रहरि
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज।

समाज कल्याण विभाग की लापरवाही से मिर्जापुर सोनभद्र सहित यूपी के 11 जनपदो मे इस बार इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक से छात्रवृत्ति पाने वाले बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते है। विभाग के आनलाइन आवेदन मे अभी भी इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक प्रदर्शित हो रहा है। तो वही इस बैक से संबंधित किसान भी महिनो से पीएम मानधन योजना के तंत्र हर महिने मिलने वाली दो हजार प्रति माह की राशी नही ले पाते रहे है। 
                 

आर्यावर्त बैंक मे विलय हुई इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक की यूपी की 11 जनपदो की 652 शाखाओ मे छात्रवृत्ति, पीएम किसान सम्मान योजना सहित अन्य योजना के तंत्र होने वाले आनलाइन आवेदन मे अभी तक इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक और पुराना आईएफएससी कोड शो कर रहा है। संबंधित विभागो ने समय रहते इसे ठीक नही किया तो छात्रवृति और पीएम किसान मान धन योजना की राशि लाभारथियो के खाते मे नही पहुच पाएगी। 
               

  बताते चले कि इसी वित्तीय वर्ष मे इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैक का विलय आर्यावर्त बैक मे कर दिया गया। जिसके तहत यूपी के 11 जनपदो क्रमशः मिर्जापुर, सोनभद्र, बादा, चित्रकूट, महोबा, उरई, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, बिनगा और बिसवा मे कुल 652 शाखाओं का विलय आर्यावर्त बैक मे हो गया। बताया जाता है कि न केवल बैंक बल्कि मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस की डीएएस (डायरेक्ट्रेट आफ फाइनेंशियल सर्विसेज) के द्वारा इनके सभी जनपद को सभी विभाग को इस बात की जानकारी लिखित पत्र के माध्यम से दे दी गयी। ताकि सभी विभाग अपने वेबसाइट पर नये बैंक का डिटेल अपलोड कर ले।
         

जनपद मिर्जापुर मे अभी तक समाज कल्याण विभाग द्वारा अभी तक नये बैक का अपडेट नही किया गया। अभी भी 9, 10, 12, 12 कक्षाओ एवं स्नातक परास्नातक की छात्रवृत्ति भरते समय बैंक का पुराना नाम आईएफएससी कोड प्रदर्शित कर रहा है। मिर्जापुर सोनभद्र जिले के कुल 80 आर्यावर्त शाखाओं मे ही ग्रामीण क्षेत्र मे छात्र छात्राओ के अधिकतर खाते इसी बैक मे है। ऐसे मे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले पशोपेश मे है कि आनलाइन मे अभी भी पुराने बैंक का नाम शो कर रहा है, तो छात्रवृत्ति आएगी या नही। 

आर एम बोले: संशोधन नही हुआ तो बच्चो को नही मिल सकेगी छात्रवृत्ति 

आर्यावर्त बैक के रीजनल मैनेजर एके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी विभाग को अप्रैल मे ही सूचित कर दिया गया था। लेकिन कई विभाग अपने वेबसाइट पोर्टल पर अपडेट नही कर सके है। ऐसे मे यदि नया अपडेट आर्यावर्त बैक का नही रहेगा तो निश्चित तौर पर विभाग द्वारा किया गया नेफ्ट लौट जाएगा और पैसा विभाग के खाते मे चला जाएगा। ऐसे मे बच्चो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा सकता है।

बताया कि मिर्जापुर मे मनरेगा और वृद्धा विधवा  पेंशन के नये अपडेट खाते वेबसाइट पर कर दिये गये है। जिनका भुगतान हो रहा है। लेकिन  अन्य कई विभाग अपने आनलाइन पर नया आईएफएससी कोड और खाता अपडेट नही किया है। बताया कि सभी विभाग जो अपडेट नही कर पाये है वे खाता संख्या के शुरूआत मे 6 लगा दे और आईएफएससी कोड बीकेआईडीशून्यएआरवाईएजीबी
कर ले, तभी छात्रवृत्ति एवं किसान मानधन योजना सहित अन्य योजनाओ का लाभ इस बैंक के माध्यम से मिल पेगा। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!