ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
सोमवार को उच्च अधिकारी गणों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीनानाथ यादव , कांस्टेबल सत्यानंद, कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम, कांस्टेबल अनिल सिंह एवं आर.पी.एफ. पोस्ट मिर्जापुर के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार राय की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर के प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर टंकी के पास शातिर चोर व लुटेरा होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पूरी टीम द्वारा मुस्तैदी से घेराबंदी कर पानी की टंकी के पूरब उक्त चोर व लुटेरेे को आधी रात के बाद ढाई बजे पकड़ लिया गया। जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शुभम पुत्र बड़कू निवासी मोहल्ला शबरी फाटक वार्ड नंबर 18 थाना कटरा कोतवाली जिला मिर्जापुर निवासी बताया जिसके बैग की तलाशी लिया गया तो उसके कब्जे से 10 अदद विभिन्न कंपनियों के एंड्रायड महंगे मोबाइल तथा 110 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम व चोरी के 1100 रुपए नगद बरामद हुआ बरामद मोबाइलों के संबंध में थाना जीआरपी पर अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा अपराध संख्या 122/ 18 धारा 21/ 22 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित 110 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम, मुकदमा अपराध संख्या 123/ 18 धारा 411/ 414 आई.पी.सी. से संबंधित 8 अदद Android मोबाइल, मुकदमा अपराध संख्या 365/ 17 धारा 379/ 411 आई.पी.सी. से संबंधित एक मोबाइल, मुकदमा अपराध संख्या 73/ 18 धारा 379/ 411 आई.पी.सी. से संबंधित एक मोबाइल और मुकदमा अपराध संख्या 119/ 18 धारा 380/ 411 आई.पी.सी.से संबंधित 1100 रुपए नगद बरामदगी के संबंध मे दर्ज हुआ। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो ट्रेनों में चोरी ,लूट, छिनैती का अपराध करने में सक्रिय है यह अभियुक्त धीमी गति से चल रही ट्रेन में गेट पर व खिड़की के पास बैठे यात्रियों द्वारा मोबाइल से बात करते समय नीचे खड़ा होकर डंडे से मार कर मोबाइल को नीचे गिरा देता है और उस यात्री का मोबाइल चोरी करके आसपास के मोहल्लों में जाकर कम दामों पर आम जनता को गफलत में रखकर बेच देता है इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी जो आज पकड़ा गया।