क्षेत्र के गौरहीं प्राथमिक पाठशाला पर गुरुवार को एक कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनां अंतर्गत संघत प्रदर्शन (धान) कराने हेतु विषय वस्तु विशेषज्ञ जटा शंकर पांडेय ने 100 हेक्टेयर धान की खेती करने हेतु विभिन्न कृषि निवेश के संबंध मे विस्तार पूर्वक किसानों को बताया।
सहायक विकास अधिकारी कृषि के के सिंह ने जैविक खाद के प्रयोग की जानकारी किसानों को दी। गोष्ठी की अध्यक्षता लक्ष्मन सिंह पटेल ने किया तथा समापन ग्राम प्रधान श्रीकांत कुश्वाहा ने किया।इस अवसर पर लवकुश मौर्य, बजरंगी कुश्वाहा, बाबुलाल, बंगाली जायसवाल, रमेश चंद्र मौर्य, राजीव कुमार, गौतम सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
अभिजीत श्रीवास्तव, अदलहाट।