आरोप-प्रत्यारोप

… तो क्या मातहतो पर से उठ गया है सीएमओ का नियंत्रण: मुल्जिमो का मेडिकल कराने पहुचे पुलिसकर्मियो को झेलनी पडी परेशानी

0 हो हंगामे के बाद लगभग डेढ घंटे बाद पहुचे चिकित्सक, तब हुआ मेडिकल
0 पुलिसकर्मी बोोले: शाम तक जब मेडिकल होगा तो न्यालय कब मुलाजिमों को ले जाएंगे

गैपुरा (मिर्जापुर) @ विन्ध्य न्यूज

स्वास्थ्य विभाग में भारी लापरवाही सामने आयी हैं। मामला पीएचसी सरोई से जुडा हुआ है। जहा एक तरफ योगी सरकार का फरमान की अधिकारी कर्मचारी अपने ड्यूटी पर तटस्थ रहकर जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे। वहीं शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई पर लगभग 2 चिकित्सक उस समय गायब मिले जब आधा दर्जन पुलिस कर्मी पाली चितौली, खैरा, गोगांव से कुल आठ मुल्जिमों को लेकर पीएचसी मेडिकल को लेकर पहूंचे तो चिकित्सक मौजूद नहीं थे।

आरोप है कि चिकित्सको के आवास मिले होने के बावजूद ये गायब हो जाते है या फिर डेली अप डाऊन कर ओपीडी देख निकल लेते है। यह कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि सीएमओ का अपने ही मातहतो पर या तो कोई नियंत्रण नही रह गया है या फिर उनहोने खूद मातहतो को खुली छूट दे रखा है।

बताया जाता है कि जब उक्त की जानकारी डा० रत्नाकर से ली गयी, तो बताये की इस समय डा० शिवम् कुमार ड्यूटी पर है। आप लोग बात कर लिजिए। लगभग 3. 30 बजे तक चिकित्सक नहीं पहुंच पाये थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० मुकेश कुमार से संपर्क करना चाहा, तो फोन रिसीव नहीं हुआ। उक्त की जानकारी जब मुख्य चिकित्साधिकारी के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो नाट रिचेबल बता रहा था।

बताते है कि काफी देर बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात हुई तो उक्त की जानकारी बताया गया तब तक लगभग 3:30 बजे डॉक्टर शिवम हॉस्पिटल पहुंचकर मरीज देख रहे थे। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फोन कर अपने मातहतों की पक्ष लेते हुए चिकित्सक की अनुपस्थिति को झूठा साबित करने की जबरदस्ती प्रयास कर रहे थे। जहां पुलिसकर्मी अजय कुमार, कमल राज, गोविंद नारायण सिंह, सूबेदार गौतम सहित ने बताया कि हम लोग दो घंटे से आए हैं। यहां कोई चिकित्सक नहीं है, शाम तक जब मेडिकल होगा तो न्यालय कब मुलाजिमों को ले जाएंगे। चिकित्सक की लापरवाही से ऐसी स्थिति में न्यायालय से जमानत मिलना मुश्किल हो जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!