0 नज फाउण्डेशन द्वारा दिया जायेगा प्रशिक्षण व प्रशिक्षणोपरान्त प्लेसमेन्ट में सहायता
0 कुल 26 आवेदकों में से 13 का हुआ चयन
0 प्रशिक्षणोपरान्त कम्पनी में कार्यरत पुराने आवेदकों ने बताये अपने अनुभव
0 कुल 26 आवेदकों में से 13 का हुआ चयन
0 प्रशिक्षणोपरान्त कम्पनी में कार्यरत पुराने आवेदकों ने बताये अपने अनुभव
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
शनिवार को पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में जनपद के नक्सल प्रभावित थानाक्षेत्र के गांवों के बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की उम्र के मध्य के आठवीं व बारहवीं पास 13 नवयुवकों को चयनित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को बंगलौर की संस्था नज फाउंडेशन के सदस्य श्रीराम द्वारा प्लंबर एवं रिटेल सेल्स से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 90 दिन की रोजगारपरक निःशुल्क ट्रेनिंग बेंगलुरु व दिल्ली में दी जाएगी और ट्रेनिंग के उपरान्त विद्यार्थी को निश्चित रोजगार भी मिलेगा। बेंगलुरु तथा दिल्ली में ट्रेनिंग के दौरान भोजन,आवास आदि की व्यवस्था पूर्ण तरह से नज फाउंडेशन करेगी तथा प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा । प्रशिक्षण के उपरांत नवयुवकों को बेंगलुरु एवं दिल्ली शहर में प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलावायी जाएगी। नौकरी के समय रहने संबंधित आवासीय व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी। चयन होने पर मिर्जापुर से बेंगलुरु एवं दिल्ली जाने का ट्रेन किराया रिजर्वेशन नज फाउंडेशन संस्था द्वारा वहन किया जाएगा । प्रशिक्षण प्राप्त सभी नवयुवकों को शत प्रतिशत नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी मिर्जापुर के नवयुवकों के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक के अथक परिश्रम व सरहनीय प्रयासो से संभव हो पाया है। उक्त चयन कार्यक्रम में जनपद से पूर्व में चयनित किये गये प्रशिक्षणोपरान्त विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत 02 युवकों का भी अभ्यर्थियों का परिचय कराया गया।