0 बोले: 433.5 करोड का प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री पास स्वीकृत हुआ तो नगरपालिका की जनता के लिए ऐतिहासिक बडे कार्य होगे
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल कि नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं और एक के बाद एक नई योजना लाकर नगर को सजाने-संवारने में दिन रात एक किए हुए हैं। गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर उन्होंने बताया कि नगर के चतुर्दिक विकास के लिए 433.5 करोड का प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जी के पास भेजा गया है जिस पर कार्रवाई चल रही है। यह प्रस्ताव स्वीकृत हुआ तो निश्चित रूप से नगरपालिका की जनता के लिए एक ऐतिहासिक कार्य होगा।
विगत साढे 5 माह में सड़क नाली और गलियों का लगभग 310 टेंडर हुआ 22 बड़े शौचालय 6 महिला पिंक शौचालय का टेंडर हुआ नगर पालिका के सफाई कर्मियों का वेतन नियमित हो जाने से 70% तक नगर के विभिन्न गली-मोहल्लों बाजारों में तो टाइम झाड़ू लगने का काम शुरू हो गया है प्रकाश व्यवस्था के लिए बिजली बचत करते हुए एक करोड़ साठ लाख की लाईट जिसमे 90 और 25 वाटर के सोलर लाइट लगाये जा रहे है। काम शुरू है 12 वार्ड मे हो गया है और 5 जून तक हो जाएगा। बताया कि इससे बिजली की खपत कम होगी और उसका खर्च लगभग पाचवा भाग होगा। बताया कि पेयजल के मद्देनजर 170 मीनिंग ट्यूबेल अभी तक नगर में लगाया जा चुके हैं 99 हैंडपंप लग चुके हैं 178 हैंडपंप रिबोर कराए जा रहे हैं बताया कि 7 तालाबों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया था जिसमें से शुक्लाहा फतहा तालाब के सुदृढीकरण के लिए 30 -30 लाख स्वीकृत हुए है। बताया कि 34 घाटो का प्रस्ताव नितिन गडकरी जी को दिया गया था। जिसमे चौदह के लिए फाईल वित्त मंत्रालय मे चली गई है। अमृत योजना से पाईप लाईन बदलेगा। सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। जो लंका की पहाडी का रिसाव हो रहा है, उस पर काम शुरू करा दिया गया है। यह कार्य जल्द निगम से हो रहा है। सिवर निर्माण शिवपुर कंतित और विन्ध्याचल के लिए 53 करोड़ स्वीकृत हो गया है जिसे गंगा प्रदूषण द्वारा कराया जाएगा। पार्क सुनदरीकरण का कार्य लालडिग्गी, घोडे शाहिद और सुरेकापुरम मे शीघ्र ही लगता सकता है।