0 शानदार लाइटिंग, भव्य सजावट के साथ 5 अक्टूबर को विजयादशमी मेला एवं 6 अक्टूबर को विशाल देवी जागरण
मिर्जापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की महत्व बैठक श्री पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हाल मे रविवार को देर शाम संपन्न हुई। बैठक मे पूर्वांचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेले की तैयारियो पर चर्चा हुई। बैठक के मुख्य अतिथि कमेटी के संरक्षक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह का पदाधिकारीगण द्वारा माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहाकि इस वर्ष विजयादशमी मेला मे शानदार लाइटिंग के साथ भव्य सजावट की जाएगी। मनोहारी झांकी के लिए अयोध्या का प्रस्तावित राम मंदिर का माडल बनाने एवं लगाने के लिए कलाकारो से विचार-विमर्श चल रहा है। उन्होने कहाकि इसके अलावा अन्य दर्जनो झाकिया इस वर्ष मेले मे आकर्षण का केंद्र होगी। मेले के सफल आयोजन मे पदाधिकारियो के सक्रियता से ही सफलता मिलेगी। इसलिए सभी पदाधिकारीगण, संरक्षकगण की विशेष सहयोग की आवश्यकता है।
कमेटी के महामंत्री अक्षयवर नाथ केसरवानी ने कहाकि 5 अक्टूबर को विजयादशमी मेला एवं 6 अक्टूबर को विशाल देवी जागरण का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है, जिसे जनपद और पूर्वांचल वासियो के लिए सजाने और संवारने के लिए हम सभी का सहयोग आवश्यक है।
बैठक को कमेटी के संरक्षक शशांक शेखर चतुर्वेदी, श्याम सुंदर केशरी, रमाशंकर जायसवाल, सतीश चंद सर्राफ, रवीन्द्र कुमार गुप्ता, विमलेश अग्रहरि, कौशल श्रीवास्तव, दीपा ऊमर, प्रेमशिला सिंह, भावना बरनवाल, गायत्री यादव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरशंकर मोटवानी, कमलेश जायसवाल, अविनाश सिंह यादव, लवकुश ऊमर, विपिन कुमार, राधेश्याम गुप्ता, गायत्री देवी, सनत केशरी, विवेक केसरवानी आदि समेत सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।