0 मीरजापुर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही
0 सवारियों को किराये देने में होगी सहूलियत,आटो चालक नहीं ले सकेंगे मनमाना किराया
0 सवारियों को किराये देने में होगी सहूलियत,आटो चालक नहीं ले सकेंगे मनमाना किराया
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन वैभव सिंह निरीक्षक यातायात व प्रमोद कुमार पीटीओ द्वारा शहर क्षेत्र के आटो स्टैण्डों रोडेवेज तिराहा, जान्हवी तिराहा, घोड़े शहीद व कचहरी के आटो स्टैण्ड पर आटो किराया से सम्बन्धित रेट सूची का फ्लैक्स बोर्ड लगवाया गया। जिससे शहर के अंदर चलने वाले यात्रियों का यातायात सुगम बनाया जा सके तथा आटो चालकों द्वारा सवारियों से मनमाना किराया ना वसूला जा सके। प्रायः देखने में आ रहा था कि आटो चालकों द्वारा सवारियों से आये दिन किराये को लेकर विवाद किया जाता था, जिसका मुख्य कारण आम लोगों को किराये की जानकारी नहीं होना था। इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने हेतु यातायात निरीक्षक वैभव सिंह व परिवहन विभाग के पीटीओ श्री प्रमोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से उक्त कार्यवाही करायी गयी। आटो स्टैण्डों पर लगवाये गये उक्त किराया सूची के माध्यम से आम लोगों को शासन द्वारा आटो चालकों हेतु प्रति किलोमीटर निर्धारित किये गये किराये के बारे में जानकारी मिलती रहेगी तथा आटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने पर भी रोक लगायी जा सकेगी।
उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात वैभव सिंह मय फोर्स, पीटीओ प्रमोद कुमार परिवहन विभाग मिर्जापुर, हेड कांस्टेबल रामचीज सिंह कुशवाहा ने उपस्थित रहते हुये ऑटो/टैम्पो चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात वैभव सिंह मय फोर्स, पीटीओ प्रमोद कुमार परिवहन विभाग मिर्जापुर, हेड कांस्टेबल रामचीज सिंह कुशवाहा ने उपस्थित रहते हुये ऑटो/टैम्पो चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।