मिर्जापुर।
12988 अजमेर सियालदा एक्सप्रेस से विंध्याचल आ रहा एक युवक चलती ट्रेन से कूदते समय नीचे गिरकर घायल हो गया। विंध्याचल स्टेशन छूटता देख वह स्टेशन से कुछ दूरी पर रेहड़ा पुलिया के पास चलती ट्रेन से युवक कूद गया।
बताया गया है कि सतीश कुमार 19 वर्ष पुत्र दुखीराम हरिजन निवासी जिगना थाना आगनपुर शुक्रवार की सुबह अजमेर सियालदा एक्सप्रेस जो कि किसी कारणवश जिगना स्टेशन में खड़ी थी युवक सवार हो गया और उसे विंध्याचल स्टेशन उतरना था जब गाड़ी विंध्याचल स्टेशन पर नहीं रुकी तो युवक के मन में घबराहट पैदा हुआ और जैसे ही गाड़ी विंध्याचल स्टेशन से आगे बढ़ता देख चलती ट्रेन से नीचे कुद गया। स्थानीय व्यक्ति व जीआरपी की मदत से विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर परिजनों को सूचना दे दी गईl