0 जिगना मिश्रपुर से परमारपुर मार्ग का किया लोकार्पण
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
रविवार 03 जून 2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने छानबे ब्लाक के भटेवरा गांव स्थित कर्णावती नदी के सिल्ट की सफाई अभियान का शुभारम्भ फावड़ा चलाकर किया उन्होने कहा कि मां गंगा की सहायक कर्णावती नदी में अन्य नदियों भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो जाने से बरसात का पानी रूक जाने के कारण गांव वालों को पानी की समस्याओं को झेलना पड़ता है और किसानों को खेती किसानी सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो जाती है मनरेगा द्वारा सिल्ट की सफाई की योजना मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराये जाना दूरदर्शता को दर्शाता है, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे जिले में यदि नहरें सिल्ट से जाम है तो प्राथमिकता के आधार पर बरसात के पहले पूरी तरह सफाई जरूर कराना चाहिए उन्होने कहा कि हमारी एनडीए की मोदी सरकार प्रदेश की योगी सरकार किसान भाई बहनों की आय दोगुनी हो इसके लिए लगातार सुविधाओं को बढाने का काम कर रही हैं। शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, राम लौटन बिन्द, सुरेश पाल, उदय पटेल, गोपालदास शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राम अवध पाण्डेय, कृष्ण कुमारी विश्वकर्मा, अभिनव गुप्ता, अनिल सिंह, राजकुमार पटेल, शिवलाल सोनकर, आदि प्रमुख लोग थे।
केन्द्रीय मंत्री जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल की उपस्थिति में छानबे ब्लाक के जिगना कार्य प्रारम्भ के स्थान से जिगना मिश्रपुर से परमारपुर का किया केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार के चार वर्षो में पूरे देश के अन्दर सडकों का चौतरफा विकास हुआ है हमारी एनडीए सरकार ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास को प्राथमिकता दिया है विपक्षी पार्टीयों को मीरजापुर जिले के अन्दर देश और प्रदेश के अन्दर हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग की बन रही सडकें दिखाई नहीं दे रही विपक्षी पार्टीयों का केवल सत्ता चाहिए। सपा बसपा के 10 वर्षों के शासन काल में सड़कों की क्या दशा थी यह जनता सब जानती है लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, अधिशसी अभियंता अधिकारियों सहित रमाकांत पटेल, रामलोटन बिन्द, उदय पटेल, अनिल सिंह, गोपाल दास शर्मा, संजय उपाध्याय, ज्ञानशीला सिंह, राम अवध पाण्डेय आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।