जन सरोकार

 सड़कों पर बनाये जायेंगे डिवाईडर, हटाये जायेंगे किनारे लगे पोल व पेड़

0 जाम की समस्या को समाप्त करने हेतु उठाये गये महत्वपूर्ण कदम
0 पुलिस अधीक्षक द्वारा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से किया गया पत्राचार
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
       जनपद में आये दिन होने वाली जाम की समस्याओं को दूर करने हेतु गत दिनो मुरली मनोहर लाल मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल व विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत् द्वारा जनपद के अधिकारीगण के साथ की गयी मीटिंग में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विचार करते हुये निर्देश दिये गये थे। साथ ही अनुराग पटेल जिलाधिकारी  व आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक-17 मई 2018 को एन0एच0ए0आई0, पी0डब्लू0डी0, परिवहन विभाग, नगर पालिका, बिजली विभाग, वन विभाग के अधिकारियों के साथ उक्त सम्बन्ध में मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिये गये थे।
उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक मनोज ठाकुर प्रभारी यातायात जनपद मीरजापुर द्वारा एन0एच0ए0आई0, पी0डब्लू0डी0, परिवहन विभाग, नगर पालिका, बिजली विभाग, वन विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ किये गये स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक महोदय को सौंपी गयी है। पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी उक्त रिपोर्ट में जनपद में सुगम एवं सुदृढ़ यातायात व्यवस्था हेतु राबर्ट्सगंज तिराहे से मण्डलायुक्त महोदय के कार्यालय तक सड़क से सटे बिजली के खम्भों को हटाये जाने, सड़क से सटे हरे एवं सूखे सभी पेड़ों को हटाये जाने, सड़क के किनारे पटरी बनाने, बथुआ तिराहे से नटवाँ तिराहे के बीच सड़क के किनारे पटरी, सड़क से सटे बिजली के खम्भों को हटाने, सड़क के किनारे वन विभाग के पेड़ों को हटाने एवं सड़क के बीच में डेलीनेटर लगाये जाने तथा सेप्टन मिल तिराहे से बथुआ तिराहे के बीच अतिक्रमण हटाने व सड़क के बीच डेलीनेटर बनाया जाना आवश्यक बताया गया है।   रिपोर्ट के आधार पर आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित रूट पर डेलीनेटर लगाये जाने हेतु परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी कैम्प आफिस मीरजापुर, निर्धारित स्थानों पर सड़क के किनारे लगे खम्भों को हटाये जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम मीरजापुर, सड़क के किनारे लगे वन विभाग के पेड़ों को आवश्यतानुसार कटाई, छँटाई तथा हटाये जाने हेतु वन विभाग सहित जिलाधिकारी को पत्राचार किया गया है। साथ ही यातायात व्यवस्था हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये यातायात व्यवस्था में जनशक्ति बढ़ाते हुये कन्ट्रोल रूम के माध्यम से लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। एसपी नै जनपद के यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु आम जन से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन करें तथा गाड़ी अपनी लेन में ही चलायें। ओवरटेक करने का प्रयास ना करें तथा वाहन चलाते समय जल्दबाजी ना करें। नो इन्ट्री जोन व वन-वे में जबरदस्ती प्रवेश करने का प्रवेश ना करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!