मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
स्वीडन देश से भारत मे भ्रमण के लिए आयी एक महिला पर्यटक शनिवार को आधी रात के बाद रविवार पौने तीन बजे भोर मे मिर्जापुर मे हुए सडक हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा गांव के सामने की है। जिला अस्पताल मे महिला पर्यटक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एक स्वीडन महिला पर्यटक जो अपने गाइड कुन्दन सिंह निवासी नीचीबाग जनपद वाराणसी के साथ मोटरसाइकिल से मिर्जापुर की ओर से वाराणसी जा रही थी। वह अभी चील्ह थाना क्षेत्र के ग्राम मुजेहरा के पास रोड़ पर पहुची थी कि अचानक एक जानवर के आ जाने से मोटरसाइकिल से टकरा गयी। जिससे महिला चोटिल हो गयी।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना चील्ह पुलिस द्वारा महिला पर्यटक को जिला अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार कराया गया। सिर में चोट होने की वजह से वाराणसी इलाज हेतु उसके गाइड तथा हेडकांस्टेबल अभिनाश सिंह थाना चील्ह जनपद मीरजापुर के साथ रेफर किया गया।
पुलिस को महिला पर्यटक केे पास से प्राप्त स्वीडन द्वारा जारी ड्राइविंग लाइसेंस के मुताबिक उक्त महिला का नाम नीमन लूलू रिनी बताया गया और यह कार्ड कोरकोर्ट स्वैरिज द्वारा जारी किया जाना दर्शाया गया है।