घटना दुर्घटना

डिलेवरी के उपरांत महिला अस्पताल से रेफर प्रसूता महिला की मौत

0 परिजनों ने सदर महिला आस्पताल के द्वारा लापरवाही बरतने का लगाया आरोप 
0 बोले- अगर डाक्टर मौजूद रहते, तो नही होती प्रसूता की मौत
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज।

 डिलेवरी के उपरांत रविवार को देर रात एक प्रसूता महिला की अत्यधिक बल्डिंग होने से मौत हो गयी। परिजनों ने सदर महिला आस्पताल के द्वारा लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर डाक्टर मौजूद रहते, तो नही होती प्रसूता की मौत। 

जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्तनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा देवरी दुबार खास निवासी सुरेंद्र की 26 वर्षीय पत्नी बबिता को डिलेवरी हेतु उसके मायके वालों ने अपने घर ग्राम सभा भोरसर से रविवार की दोपहर 12 बजे सदर महिला अस्पताल मे भर्ती किया।  जहा महिला ने  दोपहर एक बजे दो बच्चों ने जन्म दिया।

डिलेवरी के समय ही काफी मात्रा में खून बह गया। जिससे खून की कमी के कारण व रविवार होने से इमरजेंसी में डॉक्टर की अनुपलब्धता पर उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिये गया।  जहा इलाज के दौरान रात साढ़े आठ बजे बबिता (26) की मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।

परिवारीजनों ने सदर महिला अस्पताल के प्रशासनिक व्यवस्था पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। बबिता को डेढ़ वर्ष का एक बालक यस कुमार और दो नवजात शिशु है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!