राष्ट्रीय

दिल्ली मेे हुई सीईपीसी की असाधारण सभा की बैठक, चुनाव प्रक्रिया संशोधन को दी गयी मंजूरी: सिद्धनाथ सिंह

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
भारत सरकार के निर्देशानुसार कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की सोमवार को सायं होटल ली मेरेडियन नई  दिल्ली में संपन्न असाधारण आम बैठक (ईजीएम) का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीईपीसी के अध्यक्ष  सिद्धनाथ सिंह ने की। इस अवसर पर उमर हमीद, द्वितीय उपाध्यक्ष, सम्मानित सदस्य – उमेश कुमार गुप्ता,  अब्दुल रब, मोहम्मद वासिफ अंसारी, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,  ओंकार नाथ
मिश्रा, फिरोज वगिरी, हुसैन जाफ़र हुसैनी,  मोहम्मद वासिफ अंसारी,  संजय कुमार गुप्ता,  श्री राम मौर्या,  सतीश वट्टल,  बोधराज मल्होत्रा,  संदीप कटारिया आदि मौजूद रहे। बैठक में कुल 52 सदस्य शानमल थे।

सीईपीसी के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि साधारण सभा की बैठक मे प्रथम उपाध्यक्ष, सीईपीसी चुनाव से संबंधित संशोधन को मंजूरी दी गयी। अब प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में चुनाव लड़ने के लिए – सदस्यों को पहले सीओए सदस्य के रूप में और फिर उस क्षेत्र के सीओए सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने की आवश्यकता होती है, जिस क्षेत्र से अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है, प्रथम उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़ेगा।

सीईपीसी के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, अध्यक्ष, सीईपीसी और सीओए सीईपीसी के सभी सदस्यों ने परिषद द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनो को मंजूरी देने में सदस्य-निर्यातको को उनके समर्थन और सहयोग  के लिए धन्यवाद दिया।

संजय कुमार कार्यकारी निर्देशक ने आगे बताया कि परिषद अब न विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यालय में संशोधन के प्रस्तावों को उनकी मंजूरी के लिए भेजेगी और फिर रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रशासन की समिति चुनाव की घोषणा करेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!