मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
रोटरी क्लब मिर्जापुर डायमंड ने अपने समाजसेवा की कडी को आगे बढ़ाते हुए एक और नयी पहल की है। अब क्लब के सदस्यो ने मिर्जापुर के आकस्मिक रूप से बीमार एवं जरूरत मंद के लिए 24 घंटे मुफ्त आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
आक्सीजन सिलेंडर क्लब के अधिकृत कार्यालय होटल द गैलेक्सी लालडिग्गी पर उपलब्ध है। रोटेरियन सीएमए पंकज खत्री ने बताया कि किसी जन सामान्य को इसकी आवश्यकता पडने पर रायल मेडीकल स्टोर या क्लब के सदस्यो रोटेरियन केके पाण्डेय, रोटेरियन आशुतोष सोनी, रोटेरियन जयशंकर सिंह, रोटेरियन अब्दुल्लाह खान, रोटेरियन अरूण टंडन, रोटेरिरन इंदु गुप्ता आदि के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
रोटरी क्लब डायमंड के इस पहल से मिर्जापुर के ऐसे मरीज जो आक्सीजन के अभाव मे दम तोड देते थे। अब उन्हे काफी राहत मिलेगी। रोटेरियन पंकज खत्री ने लोगो से अपील किया है कि वे रोटरी क्लब डायमंड के इस मुहिम को आगे बढाने मे अपना योगदान करे।