आगमन

चरमराई विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें: समय के अन्दर बदलें खराब ट्रांसफार्मर, किसानों को मिले मानक के अनुसार बिजली

फोन न उठाने वाले विद्युत अधिकारियों की खैर नहीं- रमाशंकर पटेल
एक माह के अन्दर सर्वे कर टुंसफार्मरों की लोड क्षमता बढाये-ऊर्जा राज्य मंत्री
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

प्रदेश नवागत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल के शनिवार को पहली बार जनपद आगमन पर जनपदवासियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री नगर के एक होटल पैलेस के सभागार में उपस्थित कार्यकताओं व जनपदवासियों से मुलाकात की तथा देश के पूर्व वित्त व रक्ष मंत्री अरूण जेटली के निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त किया । उन्होंने स्व0 अरूण जेटली के निधन पर देश की बढी क्षति बताया।

       तदुपरान्त राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल अष्ठभुजा निरीक्षण में जाकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की तथा कहा कि जनपद में चरमराई विद्युत व्यवस्था को एक माह के अन्दर दुरूस्त किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभ्यिन्ता अपने सभी ए0डी0ओ0 व जे0ई से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर जर्जर तारों, खम्भों, तथा जहां पर ट्ा्रसफार्मरों की लाड क्षमता कम होने के कारण बार-बार खराब हो जा रहे है सर्वे कर लें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यदि ट््रांसफर्मारों की कमी हो तो अवगत कराये परन्तु जहां पर क्षमता वृद्धि की आवश्यकता हो किया जाये ताकि बार-बार ट्ा्रंसफार्मर के जने से राजस्व नुकसान को रोका जा सके और किसानों व जनपदवासियों को अनवरत विदफयुत आपूर्ति मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रायः शिकायतें प्राप्त होती है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों विशेषकर जे0ई0 के द्वारा फोन नहीं उठाया जाता यह स्थिति ठीक नहीं हें। मंत्री ने सख्त हिदायत दी कि यदि किसी अधिकारी के द्वारा फोन न उठाने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनायी जाये कि जनपद में नियमानुसार रोस्टर के अलावा विद्युत कटौती बन्द हो और जनता को सुचारू रूप विद्युत आपूर्ति मिल सके।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जिस विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी दी गयी है अधिकारी सहयोग करें ताकि जनपदवासियों व किसानों को विद्युत आपूर्ति मिल सके।  कहा कि सरकार की भावना को समझाते हुये पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि मॉं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल की कटौती बन्द करें। उन्होंने कहा कि लटकते तारों को ठीक करें पोल को मानक के अनुसारी दूरी पर लगाये ताकि तार नीचे लटकने न पाये।
     

  इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रजभूषण सिंह, अधीक्षण अभ्यिन्ता विद्युत, अधिशासी अभ्यिन्ता मनोज यादव, अधिशासी अभियंता ए0के0 सिंह के अलावा सभी एस0डी0ओ0 व विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!