मिर्जापुर

अवैध कालोनियों व बिना ले-आउट मानचित्र स्वीकृत करायें प्लाटरों पर चलेगा प्रशासन का डण्डा, प्लाटरों में मची खलबली

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष अनुराग पटेल के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट/सचिव विन्ध्य विकास प्राधिकरण सुशील लाल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि महायोजना में दर्शित भू उपयोग के विरूद्ध अवैघ कालोनी विकसित करने वालों एवं बिना ले-आउट मानचित्र पास कराये प्लाटिंग/निर्माण का कार्य करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी।  नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा जनपद के कुछ अवैघ निर्मित कालोनियों/प्लाटिंग कार्य करने वाले निर्माण को धराशायी करने का भी आदेश पारित किया गया है।

नगर मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम भरूहना स्थित आराजी सं0 256,  257, 259,  एवं 260 कुल क्षेत्रफल 7650 वर्गमीटर पर सडक निर्माण एवं बिजली का खम्भा गाडकर मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण से बिना ले आउट मानचित्र पास कराये मेसर्स आर0के0 क्रिएशन प्रा0 लिमिटेड, बधवार एपार्टमेन्ट, बजरिये डारेक्टर राम कृपाल दूबे पुत्र स्व0 रधुबीर दूबे द्वारा किये जा रहे प्लाटिंग कार्य सम्बन्धी निर्माण को धराशायी करने का आदेश दिनांक 13 अगस्त, 2019 को नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण द्वारा पारित कर दिया गया है। जिसके कारण से प्लाटरों में खलबली मची हुयी है।

उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रकार कंतित स्थित आराजी संख्या 958, 955/1, 898/1 पर भी बिना ले आउट पास कराये शिव वैली के नाम से विकसित किये जा रहे कालोनी के प्रोपराइटर को भी नोटिश जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त मौजा अकोढी स्थित कालीखेह मार्ग, विशुन्दरपुर एवं अन्य स्थलों पर बिना ले आउट पास कराये प्रारम्भ किये गये प्लाटिंग के कार्य को नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्वत के द्वारा रोकते हुये सम्बन्धित को उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27(1) के अन्तर्गत नोटिशें जारी की गयी हैं। इस प्रकार से सचिव/नगर मजिस्ट्रेट के सख्ती के चलते बिना ले आउट पास कराये प्रारम्भ किये गये प्लाटिंग का अग्रिम निर्माण कार्य रूक गया है और प्लाटरों में खलबली मची हुयी है।

उन्होंने अगें भी इसी तरह से अवैघ तरीके किये जा रहे प्लाटरों/निर्माण के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। यह भी कहा कि प्लाटर व बिल्डर प्लाटिंग/निर्माण के पूर्व नियमानुसार मीरजापुर विन्ध्य विकास प्राधिकरण से अपना ले आउट मानचित्र अवश्य पास करवा लें, अन्यथा उन्हें कडी कार्यवाही से जूझना पडेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!