0 तीसरे दिन भी जारी रहा बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर्स का धरना
0 एमडी यूपीपीसीएल का बुधवार को प्रायोजित मेगा डिस्कनेकशन होगा फेल
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के स्थानीय जिला इलाके तत्वावधान मे पाच दिन से बिजली विभाग के फतहा स्थित मुख्य अभियंता मंडल कार्यालय पर चल रहा बिजली विभाग के मंडल के तीनो जनपद के जूनियर इंजीनियर्स का धरना तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। तीसरे दिन भी ध्यानाकर्षण कार्यक्रम चलाया गया।
बुधवार को जूनियर इंजीनियर एमडी कार्यालय यूपीपीसीएल का प्रायोजित मेगा डिस्कनेकशन होगा फेल रहेगा और अभियंताओ के वर्क टू रूल पर होने से पूरे मंडल मे बिजली आपूर्ति बाधित रहने के आसार है। इस दौरान समस्त अभियंता कार्य से विमुख रहे। ऊर्जा प्रबंधन द्वारा दिन बुधवार को प्रायोजित मेगा डिस्कनेकशन की प्रगति लगभग शून्य रही। राजस्व वसूली बुरी तरह से प्रभावित रही।
पुरानी पेंशन, एसीपी, बेहतर कार्य संस्कृति, मैने और मैटेरियल की उपलब्धता, विद्युत कर्मचारी सुरक्षा एक्ट समेत कई मागो ओर लेकर संगठन बीते पाचन दिनो से क्रमिक आन्दोलन पर है। कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजीनियर अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन मे कहा कि यदि प्रबंधन अपनी हठधर्मिता नही छोडता है तो आन्दोलन किसी भी स्तर तक जा सकता है।
अंचल अध्यक्ष इंजीनियर अवधेश मिश्रा ने कहाकि हमारी जायज मागो का निराकरण ने होने पर 30 अगस्त को वाराणसी मुख्यालय पर प्रदर्शन , 3 सितंबर को मशाल जुलूस एवं 5 सितंबर से लखनऊ मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से उपखंड अधिकारी इंजीनियर एके सिंह, इंजीनियर चन्द्रभूषण सिंह, इंजीनियर सुनील कुमार गुप्ता, इंजीनियर ईश्वर शरण सिंह, इंजीनियर एसके सिंह, इंजीनियर जयप्रकाश भारतीय, इंजीनियर अंशुमान सिंह, उमेश चौरसिया, रमन चतुर्वेदी, विनोद प्रजापति, आलोक ओझा, मनोज कुमार, आशीष कुमार, आर्यन, अभिषेक प्रजापति सहित मिर्जापुर सोनभद्र भदोही जिले के सभी जेई और प्रोन्नत अभियंता मौजूद रहे।