मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर पीयूष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर तथा पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
डीआईजी द्वारा सर्वप्रथम पुलिस जवानों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली गयी, जिस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अवधेश कुमार पाण्डेय व अन्य राजपत्रित/ अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस केंद्र भवन और परिसर का जायजा लिया। डीआईजी ने लाइन के सभी शाखाओं की फाइलों का अवलोकन किया जिस दौरान सभी शाखा प्रभारी अपने-अपने अभिलेख को डीआईजी के समक्ष प्रस्तुत किये।
आर्म्स व कारतूस के निरीक्षण हेतु शस्राप्गार में गये और शस्रोषत के रख-रखाव का निरीक्षण कर सम्बन्धी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीआईजी द्वारा लाइन कार्यालय, गणना कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, स्टोर रुम, जिम हाल, आरओ प्लांट और बैरकों का भी निरीक्षण किया गया तथा प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये ।निरीक्षण क्रम में महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित मेस का भी निरीक्षण किया गया।
साफ-सफाई अच्छी थी जिसके कारण उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा मेस प्रबन्धक को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।बैरक व वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, स्टोर कार्यालय में रखे सामानों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए। डीआईजी द्वारा आपदा सम्बन्धी उपकरणों को लेकर भी दिशा निर्देश दिए एवं पुलिस लाइन भवन व पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया गया। इसके बाद पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।