तहसील दिवस मे लाभार्थी को सौपा गया मोटरसाइकिल विथ आईस बाक्स
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
मंगलवार को चुनार मे आयोजित तहसील दिवस मे मत्स्य विभाग द्वारा संचालित नीली क्रांति योजना के अंतर्गत एससीपी के तहत मोटरसाइकिल विथ आईस बाक्स योजना मे चयनित लाभार्थी विनोद कुमार पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम घुर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी चुनार, मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी की उपस्थिति मे सहायक निदेशक मत्स्य मुकेश कुमार सारंग द्वारा गाड़ी की चाभी देकर रवाना किया गया।
सहायक निदेशक मत्स्य मुकेश कुमार सारंग ने कहा कि एक और जहां यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी, वही दूसरी ओर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगी। एडी मत्स्य श्री सारंग ने बताया कि जनपद में कुल 12 परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। जिसमें से 3 अनुसूचित जाति को और 9 समान्य व अन्य जातियों के लिए हैं।
तीन वर्ष बाद भी दर्ज नही हुआ वरासत, तीन लेखपाल निलम्बित
मड़िहान तहसील सभागार में एसडीम विमल कुमार दुबे के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 74 प्रार्थना पत्र पड़े 9 प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया। खटखरिया गांव निवासी किसान कमलेंद्र द्विवेदी ने आरोप लगाया कि उनकी तीन गांवो में पिता के नाम से भूमिधरी जमीन है । तीन वर्ष पूर्व पिता की मौत के बाद वरासत दर्ज कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल की चौखट पर सर पटकता रहा, लेकिन वरासत नही दर्ज नही किया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तीनो लेखपालो को बुलाकर वरासत दर्ज करने में आ रही दिक्कतों को पूछा।
सही जबाब नही मिलने पर तीनों लेखपाल शिव शंकर पाल, राम प्यारे, शौरभ श्रीवास्तव, को निलंबित कर दिया। वन विभाग की भूमि पर जबरन मालिकाना हक जताने पहुचे भू माफियाओं के ऊपर वनक्षेत्राधिकारी को सुसंगत धारा में कार्यवाई का निर्देश दिया। तहसीलदार कर्मेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी यूएन सिंह, वन क्षेत्राधिकारी पीके मिश्र, विजली विभाग जेई उमेश गौतम मौजूद रहे।