0 पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा थानाकोतवाली शहर व पड़री में की गई बैठक
0 पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा थाना मड़िहान में की गई बैठक
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक थानों में डिजिटल वॉलिंटियर बनाये गये है और हर थाने का एक व्हाटस एप ग्रुप बना है। जिनमें उस थाना क्षेत्र में रहने वाले डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पुलिस के अधिकारीयों एवं संबंधित थाना प्रभारी भी जुडे हुए है। आज दिनांक 04.09.2018 को जनपद के विभिन्न थानों में आगामी त्योहार मोहर्रम को सकुशल समपन्न कराये जाने व फर्जी अफवाहों के दृष्टिगत थानों के डिजिटल वालंटियर के साथ गोष्ठी कर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने कर माहौल को खराब करने व हिंसा करने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगानें की अपील की गयी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा जनपद के थाना कोतवाली शहर व थाना पड़री में डिजिटल वॉलिंटियर की गोष्ठी में आगामी मोहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में व बच्चा चोरी की अफवाहों पर विराम लगाने हेतु थानों के डिजिटल वॉलिंटियर के साथ गोष्ठी कर पुलिस के साथ सहयोग करने और कहीं भी किसी प्रकार की इस फर्जी अफवाह फैलाई जाती है तो सर्वप्रथम पुलिस को सूचना देने की अपील की गई साथ ही डिजिटल वॉलिंटियरों से वार्ता कर, उनसे असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों की गलत गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचित करनें के कहां गया।
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा थाना मड़िहान के डिजिटल वॉलिंटियरों के साथ गोष्ठी की गई एवं फर्जी अफवाहों पर ध्यान ना देकर किसी के द्वारा किसी भी माध्यम सें कोई गलत अफवाह के संबंध में अगर कोई सूचना प्राप्त हो तो पुलिस को सूचित करने के लिए बताया गया, साथ ही आगामी त्योहार मोहर्रम व नवरात्र को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
डिजिटल वॉलिंटियरों के साथ गोष्ठी के इसी क्रम में थाना कोतवाली कटरा में थाना प्रभारी कोतवाली कटरा द्वारा,थाना विंध्याचल में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व थाना प्रभारी विन्ध्यांचल द्वारा, थाना चील्ह में क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी चील्ह द्वारा, थाना चुनार में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व थाना प्रभारी चुनार, थाना अदलहाट में क्षेत्राधिकारी चुनार व थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा, क्षेत्राधिकारी चुनार व थाना प्रभारी जमालपुर द्वारा थाना जमालपुर में, क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी लालगंज द्वारा थाना लालगंज में, थाना लालगंज में क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी लालगंज द्वारा, क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी हलिया द्वारा थाना हलिया में, क्षेत्राधिकारी लालगंज थाना प्रभारी जिगना द्वारा थाना जिगना में, डिजिटल वॉलिंटियरों के साथ बैठक की गयी।
उनसे अपने क्षेत्र में होने वाले फर्जी सूचनाओं व अफवाह पर विराम लगाने व पुलिस को सूचित करनें की अपील की गई विभिन्न थानों में आयोजित गोष्ठी में जनपद के थानों में बनाए गए डिजिटल वॉलिंटियरों के साथ-साथ थानों के संभ्रांत व्यक्ति जनप्रतिनिधि व चौकी प्रभारीयों के साथ-साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।