मिर्जापुर

चंदौली से लापता युवक को मिर्जापुर पुलिस ने खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया

मिर्ज़ापुर @ विन्ध्य न्यूज
      चंदौली के बुरी थाना क्षेत्र से 2 माह से लापता युवक को जिले की पडरी पुलिस ने खोज कर परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया।  घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदौली जिला के बबुरी थाना क्षेत्र के घुरहुपुर गांव निवासी कामेन्दर बियार पुत्र श्यामलाल जोकि घर से 1 वर्ष पूर्व गोवा गया था। वह वहीं से लगभग 3 माह पूर्व 9 जून 2019 को लापता हो गया था।  जिसकी सूचना कामेन्दर के साथ गये युवक मनोज पुत्र लक्ष्मण निवासी नकेनिया चंदौली ने कामेन्दर के परिजनों ने उसकी तलाश व पता करने के लिए हितनाथ व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन किया।  जिससे कामेंद्र का कोई अता पता नहीं चला।  

इसके बाद परिजनों ने लापता होने की सूचना बबुरी पुलिस को दी।  बबुरी पुलिस लापता का अभियोग पंजीकृत कर कामिन्दर की तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान का कामिन्दर दो-तीन दिन पूर्व मिर्जापुर जनपद के थाना पडरी के बरजी मुकुंदपुर गांव के इर्द गिर्द टहल रहा था,  जिसकी सूचना बरजी मुकुंदपुर गांव के लोगों ने पडरी पुलिस को दी।

पडरी थाना अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ने मौके पर पहुंचकर कामिन्दर को थाने ले आई और इसकी सूचना कामेन्दर द्वारा बताए गए पता के अनुसार उसके परिजनों को दी गई। परिजन बुधवार को थाना पडरी पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी से मिलकर कामिन्दर को अपने साथ लिवा गए। थानाध्यक्ष के इस पुनीत कार्य से कामिन्दर के परिजनों में काफी उत्साह दिखी और साथ ही साथ परिजनों को अपने लड़के मिल जाने से उनमें काफी खुशी भी देखी गई।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!