0 सोनभद्र के करमा निवासी व्यक्ति बरवाडीह पैसेंजर से जाना रहा था
विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
आरपीएफ चुनार ने बेटी की शादी मे खर्च करने के लिए रखे चालिस हजार रूपये व अन्य सामान सहित बैग बरवाडीह पैसेंजर की बोगी से बरामद करते हुए उसे सोनभद्र निवासी व्यक्ति को सौपा। पेशे से किसान उक्त व्यक्ति अपना पैसा पाते खुशी के मारे रो पडा।
शुक्रवार को हेल्पलाइन नंबर 182 इलाहाबाद से फोन करके बताया गया कि गाड़ी संख्या 53 351 बरवाडीह चुनार पैसेंजर में एक यात्री का बैग छूट गया है। ट्रेन को अटेंड कर बैग को खोजें। इस सूचना पर निरीक्षक वी के यादव हमराह कांस्टेबल प्रकाश चंद तिवारी, कांस्टेबल दशरथ लाल और कांस्टेबल विकास सिंह के साथ ट्रेन के चुनार आगमन पर ट्रेन की घेराबंदी कर कुछ स्टाफ पैसेंजर एवं कुछ ट्रेन की बोगी के अंदर चेकिंग किए तो कोच संख्या ईसी 03463 मे सीट के नीचे पिंक व ग्रे कलर का एक पिट्ठू बैग मिला। जिसे लाकर पोस्ट पर रखा गया।
कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति थाने पर आया उसने अपना नाम पारसनाथ पुत्र रमन्ना यादव उम्र 48 वर्ष ग्राम जरे रूआ थाना करमा जिला सोनभद्र बताया। जनरल टिकट दिखाते हुए उसी का बैग छूट गया था जिसकी सूचना 182 नंबर पर दिया था। व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर उसको उपरोक्त पिट्ठू बैग दिखाया गया, वह बिलख कर रो पड़ा।
बताया कि साहब मैं गरीब किसान हूं ₹40000 रुपया मेरी बेटी की शादी के लिए जमा करने जा रहा था, जो इसी बैग में है बैग में लगे छोटे ताले की चाबी निकाली बताया कि इसी चाभी से वह खुलेगा हम सभी आरपीएफ स्टाफ की मौजूदगी में खोल कर चेक किया गया तो उसमें ₹40000 नकद व घरेलू सामान के अलावा कपड़े आदि मिले जिसे उसे सुपुर्द किया गया।
इस पर यात्री द्वारा आरपीएफ स्टाफ को धन्यवाद देते हुए विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा सुरक्षा हेल्पलाइन 182 के तारीफों के पुल बांधे l सामान मिलने के उपरांत यात्री के चेहरे की खुशी देखते ही बन रहा था।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।