बाढ़ के पानी में नहाते समय युवक की डूबकर मौत
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
विन्ध्याचल थाना विंध्याचल के कन्तित खटीक आन बस्ती के पीछे खेत में गंगा के पानी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश सोनकर उम्र 23 वर्ष पुत्र राजन सोनकर दोपहर करीब 2:00 बजे सोनकर बस्ती के पीछे खेत में गंगा के पानी में अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था थोड़ी देर बाद पानी में से ना निकलने पर हड़कंप मचा जिसके बाद वहां मौजूद लोग पानी में कूदकर उसे बाहर निकाले और ऑटो रिक्शा पर बैठाकर नटवा स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में ले गया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया। प्रकाश सोनकर चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था जिसकी शादी नहीं हुई थी। इस घटना से पूरे गांव वासियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
आकाशीय बिजली से एक और की हुई मौत
जिले के हलिया थाना क्षेत्र के बरया हरबरा निवासी सेवा लाल 45 पुत्र स्व0 वलदेव कोल शनिवार को जंगल मे मवेशियो को चरा कर घर वापस आ रहे थे कि रास्ते मे आकाशिय विजली के चपेट मे आने से घटना स्थ
ल पर मौत हो गयी ।
राहगीरो की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुचे जहा पर उनकी मौत हो चुकी थी। जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया मृतक की पत्नी फुलवा का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक को तीन लडके एंव एक लडकी है क्रमशःबडा लडका मनोज 22, प्रमोद 20, अखिलेश 18 व सोनिया 12 है।
मृतक के बडे लडके मनोज की तहरीर पर रविवार को पुलिस ने शव को पोष्ट मार्डम के लिए भेज दिया।
गौरतलब है की शुक्रवार को आकाशिय विजली से पांच लोगो की मौत हुई 10 झुलसे शनिवार को एक मौत और हो गयी। इसी तरह से प्रत्येक वर्ष सैकडो लोगो की जान जा रही है परन्तु इस पर न सरकारी अमला ना ही किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान इस तरफ जा रहा है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।