आपका समाज

डांसिंग स्टार प्रतियोगिता मे जमकर थिरके अग्रवाल समाज के होनहार

0 किशोरियो महिलाओ ने बनाई गैस इस्तेमाल किये बिना खाद्य सामग्री
0 अग्रसेन जयंती समारोह सप्ताह के तहत हो रहे विविध कार्यक्रम
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज 
श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान मे महाराज अग्रसेन जी की 5144 वी जयंती सप्ताह 2019 एवं समिति की स्थापना के 85 वी वर्षगांठ के अवसर पर अग्रसेन जयंती समारोह सप्ताह के तहत नगर के बेलतर स्थित अग्रसेन धर्मशाला के सभागार मे प्रति दिन अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को बिना गैस सिलेंड के भोजन बनाने और डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे बच्चो की प्रस्तुति देखकर लोग आनन्द से झूम उठे। अग्रसेन जयंती समारोह सप्ताह के तहत प्लास्टिक बोतल डेकोरेशन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 
             मंगलवार को अग्रवाल समाज की ओर से प्रायोजक कुमकुम ज्वेलर्स एवं चंद प्रकाश अग्रवाल के देखरेख मे गैस इस्तेमाल किये बिना खाद्य सामग्री बनाने और विन्ध्य कंप्यूटर और कृष्ण अलंकार मंदिर के देखरेख मे डांसिंग स्टार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खाद्य सामग्री बनाने की प्रतियोगिता मे 16 वर्ष से अधिक उम्र की किशोरी और महिला ने, तो  डांसिंग स्टार प्रतियोगिता मे 8 से 12 वर्ष के बच्चो ने प्रतिभाग किया
https://youtu.be/sJniD2ZVR80
कार्यक्रम की प्रस्तुति देख लोगो ने खुब सराहना की। इस दौरान दोनो प्रतियोगिताओ मे प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओ को पुरस्कार दिया गया। आये हुए जजो का अध्यक्ष और मंत्री द्वारा आभार जताया गया। विशाल गोयल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल और किशन अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक रहे।
 
                अध्यक्ष अनूप अग्रवाल एवं मंत्री नमन मित्तल ने बताया कि इससे पूर्व सोमवार को प्लास्टिक बोतल डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे 16 वर्ष से अधिक की बालिका और महिलाओ ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया। विजेताओ को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस कडी मे सोमवार को देर शाम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे समाज के तीन से पाच वर्ष के बच्चो ने उल्लास और उत्साह के साथ बढचढकर हिस्सा लिया। बच्चो ने नेता लुक, बर्ड्स, राजकुमारी, पुलिस मैन, सुपर हीरो तथा ट्रैफिक पुलिस लुक बच्चो के अभिभावको के द्वारा तैयार किया गया। जिसको वहा उपस्थित समाज के लोगो ने सराहा। कार्यक्रम संयोजक अविनाश गोयल, रोहित अग्रवाल, शिवम गोयल और शोभित अग्रवाल रहे।
 
      उपरोक्त दोनो कार्यक्रम मे जज के द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओ को चुना गया। आये हुए जजो को अध्यक्ष व मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस दौरान नीरज अग्रवाल, किशन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल,  नीतिश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अर्पित गोयल, शिवान्शु अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, नमन मित्तल, रश्मि अग्रवाल, साधना गोयल, नीतू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल,  दिनेश अग्रवाल समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!