Uncategorized

शटर का ताला तोड़कर चार दुकानो मे एक साथ चोरी

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज 
राष्ट्रीय राज मार्ग सात पर परसबन्धा बाजार मे मंगलवार को देर रात बेखौफ चोरो ने एक साथ चार दुकानो मे लगे सटर का चटकाकर नकदी सहीत हजारो रुपये का सामान चुराने मे सफल हो गये। एक साथ अगल बगल के चार दुकानो मे चोरी की घटना के बाद बाजार में भय का माहौल बन गया है।  दुकानदारो ने बताया कि देर शाम अपनी दुकान मे ताला बन्दकर घर चले गये थे। सुबह पड़ोसियो ने चोरी होने की जानकारी फोन पर दिया। पड़ोसियो ने बताया कि चोरी करने के पूर्व चोरो ने आस पास के घरो के बाहर जल रहे बल्ब को निकालने के बाद घटना को अंजाम दिया।
मोटर बाइन्डीग व रिपेयर के दुकानदार शिवराज सिह ग्राम रसूलपुर खजुरौल निवासी के अनुसार लगभग पचीस हजार रुपये के दो मोटर, एक समरसेबुल पम्प व एक पंखा जो रिपेयर करके रखी गई थी उसे चोर उठा ले गये।
सिलाई मास्टर इकबाल ग्राम कमालपुर निवासी के अनुसार दुकान मे सिलाई करके रखी गई लगभग पन्द्रह हजार रुपये के पन्द्रह जोड़ी पैन्ट व सर्ट चोर उठा ले गये।  पान व जनरल स्टोर के दुकानदार संजय कुमार ग्राम नियामतपुर खुर्द के अनुसार दुकान मे रखे सिगरेट व लगभग बीस हजार रुपयो से भरा गुल्लक चोर उठा ले गये।  पान व जनरल स्टोर के दुकानदार संतोष सिह ग्राम बघेड़ी निवासी के अनुसार दुकान मे रखे सामान व पांच हजार रुपया  चोर उठा ले गये।
चोरी की घटना के बाद दुकानदारो ने चोरी की तहरीर पुलिस चौकी नरायनपुर मे दे दिया है। मुख्य मार्ग पर स्थित बाजार मे अगल बगल के चार दुकानो मे चोरी की घटना के बाद लोगो मे भय के साथ आक्रोश ब्याप्त हो गया है।
लाठी डंडे से मारकर बछिया की जान लेने का आरोप
अंवीरपुर गांव निवासी दलई राम ने थाने में लिखित तहरीर देकर कहा है कि पड़ोसी द्वारा सिवान में चर रही हमारी बछिया को लाठी डंडे से मार दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पशुपालक ने बुधवार को हलिया थाने मे नाम जद लिखित तहरीर देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
दो ट्रकों व टेम्पो की भिड़ंत में 6 जख्मी
देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास मिर्जापुर की तरफ से रीवा की तरफ व रीवा की ओर से मिर्जापुर की तरफ आ रहे दो ट्रक व टेम्पो की बुधवार की सुबह भिड़ंत हो गया। दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो गए । एक व्यक्ति की हालत गम्भी देख  ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
कुत्ते से टकरा कर बाइक सवार दो उपनिरीक्षक घायल
लालगंज से आते की एक ही वाइक पर सवार हलिया थाने में तैनात दो उपनिरीक्षक हलिया लालगंज रोड पर बरी पेट्रोल पंप के पास कुत्ता से टकरा कर गिर गये।
जानकारी के अनुसार लालगंज क्षेत्राधिकारी के यहां से मंगलवार को 12 बजे रात्रि वापस आ रहे थे की जैसे ही बरी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे सामने से कुत्ता आ गया जिससे टकराने पर बाइक सवार उपनिरीक्षक मोती यादव एवं उप निरीक्षक सुरेंद्र राम दोनो लोगो के पैर एंव हाथ मे चोटे आई है। जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में किया गया।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!